IPL 2021: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 18 रन से हराया
मुंबई। कोलकाता नाईट राइडर्स ने आंद्रे रसेल (54) और पैट कमिंस (नाबाद 66) की शानदार आतिशी पारियों से चेन्नई सुपर किंग्स के तीन विकेट पर 220 रन के विशाल स्कोर को बौना साबित करने का पूरा प्रयास किया लेकिन चेन्नई ने अंत में यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया और रोमांचक जीत अपने नाम …
मुंबई। कोलकाता नाईट राइडर्स ने आंद्रे रसेल (54) और पैट कमिंस (नाबाद 66) की शानदार आतिशी पारियों से चेन्नई सुपर किंग्स के तीन विकेट पर 220 रन के विशाल स्कोर को बौना साबित करने का पूरा प्रयास किया लेकिन चेन्नई ने अंत में यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया और रोमांचक जीत अपने नाम की।
चेन्नई ने फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 95) और अंशुमान गायकवाड (64) के शानदार अर्धशतकों की मदद से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन का मजबूत स्कोर बना लिया लेकिन कोलकाता की टीम 19.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी। चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत रही जबकि कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
डू प्लेसिस ने मात्र 60 गेंदों पर नाबाद 95 रन में नौ चौके और चार छक्के लगाए जबकि गायकवाड ने आईपीएल में अपना पांचवां अर्धशतक बनाया। गायकवाड ने 42 गेंदों पर 64 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। मोईन अली ने 12 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 25 रन बनाये। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर उतरे और मात्र आठ गेंदों पर 17 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।
आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक गेंद का सामना किया और इसी गेंद पर छक्का जड़ा। डू प्लेसिस और गायकवाड ने ओपनिंग विकेट के लिए 115 रन जोड़े। डू प्लेसिस ने फिर मोईन के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। डू प्लेसिस ने इसके बाद धोनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। उन्होंने जडेजा के साथ चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में एक ओवर में 19 रन जोड़े।
कोलकाता की तरफ से उसके शीर्ष तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चार ओवर में 58 रन लुटाये। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 27 रन, सुनील नारायण ने 34 रन और आंद्रे रसेल ने 27 रन देकर एक-एक विकेट लिया।
