बरेली: सिख समाज ने लगाया ‘ऑक्सीजन लंगर’, मरीज फ्री में उठाएं लाभ
बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी के बीच सिख समाज ने एक बार फिर मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। समाज के लोगों ने मंडलीय कोविड अस्पताल के सामने ऑक्सीजन लंगर लगाया है। यहां कोई भी मरीज निशुल्क ऑक्सीजन ले सकता है। समाज के लोगों की इस पहल की स्वास्थ्य …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी के बीच सिख समाज ने एक बार फिर मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। समाज के लोगों ने मंडलीय कोविड अस्पताल के सामने ऑक्सीजन लंगर लगाया है। यहां कोई भी मरीज निशुल्क ऑक्सीजन ले सकता है। समाज के लोगों की इस पहल की स्वास्थ्य व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्रशंसा की है।
मोतीवाला फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट व काशी के समाजसेवी इस अनूठे लंगर का संचालन कर रहे हैं। द सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी से अनुमति भी ली गई है। उन्होंने बताया कि इस सेवा को शुरू करने के पीछे हमारा प्रयास है कि किसी भी मरीज की बिना ऑक्सीजन के मौत न हो। इस लंगर का लाभ कोई भी मरीज उठा सकता है।
सीएमओ ने भी ऑक्सीजन लंगर को मंडलीय चिकित्सालय परिसर में शुरू करने पर प्रशंसा की है। अस्पताल का पैरा मेडिकल स्टाफ भी इसमें सहयोग कर रहा है। ऑक्सीजन लंगर सेवा मरीजों को निशुल्क दी जा रही है। इसमें आक्सीजन सप्लायर राजेश कुमार दुबे बिना किसी सिक्योरिटी मनी के आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें डॉ. अजीत सहगल, प्रशांत गुप्ता, अविजीत त्रिपाठी, प्रभात जैन, अमर कुमार सिंह का सहयोग मिल रहा है। कहा कि जिसके भी मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन की जरूरत हो, वह मोबाइल नंबर 7985553149 पर संपर्क कर सकते हैं।
