हल्द्वानी: यंहा टुकटुक से हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल पुलिस की ओर से नशे का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना देने को जारी हेल्पलाइन नंबर 9719291929, 7519051905 पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे शराब तस्करी की जानकारी मिली। तस्करी की सूचना मिलते ही मुखानी पुलिस सक्रिय हो गई और कुसुमखेड़ा रोड पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल पुलिस की ओर से नशे का अवैध कारोबार करने वालों की सूचना देने को जारी हेल्पलाइन नंबर 9719291929, 7519051905 पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे शराब तस्करी की जानकारी मिली। तस्करी की सूचना मिलते ही मुखानी पुलिस सक्रिय हो गई और कुसुमखेड़ा रोड पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान टुक-टुक से शराब की तस्करी का मामला पकड़ा गया। एसओ मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि टुक-टुक से छह पेटी अवैध शराब बरामद की गई। मौके से राजपुरा निवासी रविंद्र उर्फ रवि और हरेंद्र सिंह बिष्ट को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। तस्करी में प्रयोग किए जा रहे टुक-टुक को सीज किया गया। पुलिस शराब तस्करी के इस नेटवर्क के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।
