‘ताऊ ते’ उड़ा ले गया बिजली, महाराष्ट्र में 18.43 लाख उपभोक्ता हुए वंचित, गोवा में 19 मई तक होगी बहाल
मुंबई। महाराष्ट्र में कोंकण तट के पास से गुजरने के बाद सोमवार की रात दीव और ऊना के बीच सौराष्ट्र क्षेत्र में, गुजरात तट पर आए चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के कारण रत्नागिरी और सिंधु दुर्ग जिलों में 18.43 लाख उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह …
मुंबई। महाराष्ट्र में कोंकण तट के पास से गुजरने के बाद सोमवार की रात दीव और ऊना के बीच सौराष्ट्र क्षेत्र में, गुजरात तट पर आए चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के कारण रत्नागिरी और सिंधु दुर्ग जिलों में 18.43 लाख उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इन दो जिलों के 3,665 गांवों के 52 प्रतिशत उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि बाकी इलाकों में बिजली बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं।
बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि शेष उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए 13,172 कर्मचारी अथक प्रयास कर रहे हैं। रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों के कुल 13,389 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, रायगढ़ जिले में 8,383 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रत्नागिरी और पालघर जिलों में क्रमशः 4,563 और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सिंधु दुर्ग और ठाणे में क्रमशः 190 और 53 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया।
चक्रवात: पूरे गोवा में 19 मई तक बहाल हो जाएगी विद्युत आपूर्ति
गोवा में चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के कारण बाधित हो गयी विद्युत आपूर्ति बुधवार तक बहाल हो जाएगी। राज्य के विद्युत विभाग विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तेज हवा के साथ आयी वर्षा के चलते पारेषण केबल, खंभे और पेड़ उखड़ जाने के कारण गोवा के ज्यादातर हिस्से अंधेरे में डूब गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘‘ हम गोवा में 80 फीसद बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल कर ली है। बाकी 20 फीसद आपूर्ति कल (बुधवार) सुबह तक बहाल कर ली जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मरम्मत का कार्य दिन-रात चल रहा है। उन्होंने कहा कि चक्रवात से बहुत नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि 700-800 ‘लो टेंशन’ वाले खंभे टूट गये जबकि 100 हाई टेंशन वाले 11 केवी खंभे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
गेटवे ऑफ इंडिया के निकट की दीवार और फुटपाथ क्षतिग्रस्त
चक्रवात तूफान ताउते ने ऐतिहासिक ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ को सुरक्षा देने वाली दीवारों और लोहे की छड़ों को नुक़सान पहुंचाया और पास में लगे कुछ बैसाल्ट पत्थर भी तूफान के प्रभाव की वजह से उखड़ गए। महानगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि हालांकि चक्रवात ताउते की वजह से इस ऐतिहासिक इमारत को कोई क्षति नहीं पहुंची है लेकिन इसके निकट का फुटपाथ धंस गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुंबई तट से गुजरे इस तूफान की वजह से अरब सागर से ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही थीं और ये लहरें अपने साथ कचरे का अंबार लेकर आईं जो वह इस ऐतिहासिक स्थल पर छोड़ गईं।
