खुशखबरी ! अब गांव-गांव शुरू होगा टीकाकरण, कब कहां लगेगा टीका जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…
गरमपानी, अमृत विचार। कोरोना के खात्मे को गांव-गांव सैंपलिंग अभियान के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक गांव में 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान का रोड मैप भी तैयार कर लिया है। बकायदा गुरुवार से इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी। मोबाइल टीमों का गठन कर जिम्मेदारी सौंप दी …
गरमपानी, अमृत विचार। कोरोना के खात्मे को गांव-गांव सैंपलिंग अभियान के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक गांव में 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान का रोड मैप भी तैयार कर लिया है। बकायदा गुरुवार से इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी। मोबाइल टीमों का गठन कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश पंत के अनुसार टीकाकरण की लगातार मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। बताया कि टीकाकरण टीकाकरण अभियान के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।
कब कहां होगा टीकाकरण
4 जून नैनीचैक, फड़िका जिनोली, 5 जून कालाखेत, धनियाकोट, 7 जून तल्ली पाली, तल्ला बरधौ, 8 जून भतरौजखान, कफूल्टा, 9 जून हल्दीयानी, तिवारीखोला तथा सूखा, 10 जून तिवारीगांव, हरीनगर 11 जून रानीबाग ताड़ीखेत, 12 जून सोनाली, बजेड़ी, 14 जून रतोड़ा, पांगकटारा, 15 जून बारगल, घंघरेठी, 16 जून बिनाकोट, ज्योगियाड़ी, 17 जून कांडा खलाड़, 18 जून मल्लीपाली, निगलाट, कैंची, 19 जून डाबर, जोशीखोला, पंगूट, 21 जून धारी, उल्गौर, आटावृता, जाख, बुधलाकोट, 22 जेन सिमलखा, गैरखाल, लोहाली, 23 जून मल्ला बरधौ, घूना, पाडली, 24 जून अमेल खैराली अमेल, ऊंचाकोट, 25 जून तल्ली सेठी, सोनगांव बसगांव, 26 जून गरजोली,दड़माडी, हली, हरतपा, 28 जून चंद्रकोट धूरा, धारी, खैरनी 29 जून घोड़ियां हल्सों,खैराली बूंगा, 30 जून मल्ला सेठी, हल्सों कौरण
