हल्द्वानी: कैटरिंग व्यवसायी की गला घोंटकर हत्या, शव फेंका
अमृत विचार, हल्द्वानी। कैटरिंग व्यवसायी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को घर से ढाई सौ मीटर दूर एक बगीचे में फेंक गए। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर दी गई हैं। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ ही मोबाइल सर्विलांस भी …
अमृत विचार, हल्द्वानी। कैटरिंग व्यवसायी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को घर से ढाई सौ मीटर दूर एक बगीचे में फेंक गए। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर दी गई हैं। पुलिस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ ही मोबाइल सर्विलांस भी खंगाल रही है।
रविवार सुबह दानिश का बगीचा के मालिक ने डायल 112 के जरिये पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। इस पर एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र, सीओ सिटी प्रमोद साह, एसओ वनभूलपुरा प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार, फोरेंसिक सेल प्रभारी नंदन रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच मां और भाईयों ने शव की शिनाख्त कैटरिंग व्यवसायी सोनू गुप्ता (38) पुत्र स्व. तेजपाल निवासी उजाला नगर के रूप में हुई। मृतक के गले में रस्सी के निशान देखे गए। आशंका जताई गई कि गला घोंटकर हत्या की गई। हालांकि आसपास संघर्ष के निशान और अन्य कोई साक्ष्य नहीं मिले। इससे साफ हुआ कि कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि शनिवार शाम को मृतक सोनू अंतिम बार अपने फुफेरे भाई रमेश गुप्ता के साथ देखा गया था। सोनू ने रमेश को विष्णुपुरी गली में छोड़ा था। इसके बाद वह अपने घर की ओर चला गया। मृतक की बाइक घर के पास खड़ी मिली। जबकि मां और भाईयों ने उसके रात में घर न लौटने की जानकारी दी। पुलिस की प्राथमिक जांच के बाद सवाल उठ रहे हैं कि सोनू को घर लौटने से पहले बाहर से ही कौन अपने साथ ले गया था। उसकी बाइक किसने खड़ी की। कहीं हत्यारे मृतक के परिचित तो नहीं। आशंका है कि परिचित हत्यारे सोनू को बहला-फुसलाकर ले गए। पीछे से रस्सी का फंदा डालकर गला घोंट दिया। इसके बाद हत्यारे शव को पास के बगीचे में फेंक गए। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि अलग-अलग कोणों से घटना की जांच की जा रही है। पूरी घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह और समय का पता चलेगा।
पत्नी ने जेठ पर, मां ने बहू पर उठाई उंगुली
हल्द्वानी। घटना के वक्त मृतक की पत्नी रजनी तीन बच्चों के साथ किच्छा स्थित मायके गई थी। फोन पर पति की मौत की जानकारी पर वह अपनी मां और भाई के साथ वापस लौटी। पुलिस की पूछताछ के दौरान पत्नी ने जेठ सर्वेश और उसके साले विकास पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस जांच में आया कि करीब एक माह पहले बच्चों के झगड़े में भाईयों में विवाद गहरा गया था। तब यह मामला थाने पहुंचा था। दूसरी ओर मृतक की मां शंकुतला देवी ने बहू रजनी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में आया कि मृतक की कथित पत्नी के प्रेम प्रसंग को लेकर अक्सर घर में कलह होती थी।
पत्नी 24 मई को तीनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी। 10 दिन बाद वह अकेले वापस लौटी। चार दिन बाद ही वह बच्चों को लेने का हवाला देकर फिर मायके चली गई। हत्या का पता चलने के बाद भी वह बच्चों को लेकर वापस नहीं लौटी। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की है। एसएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग के कोण से भी घटना की जांच कराई जा रही है।
संदिग्ध युवक की तलाश में जुटी पुलिस
हल्द्वानी। इस मामले में शक की सुई कथित प्रेमी सोनू सैनी नाम के युवक पर भी घूम रही है। युवक घटना के बाद से लापता है। पुलिस सभी संभावित ठिकानों में उसकी तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक संदिग्ध युवक पुलिस के सामने नहीं आया है। पुलिस प्रेम प्रसंग के कोण से भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस को यह कोण मजबूत नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में ज्यादा बोलने से बच रहे हैं।
