देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को मिलेंगे 17 नये अफसर
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड को गुरुवार को 17 नए डीएसपी मिलेंगे। टिहरी के पीटीसी नरेंद्र नगर में एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद इन नये युवा अधिकारियों को उनका कार्यभार सौंपा जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर में सुबह 9:30 बजे पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं की दीक्षांत परेड का आयोजन किया जाना है। इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य …
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड को गुरुवार को 17 नए डीएसपी मिलेंगे। टिहरी के पीटीसी नरेंद्र नगर में एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद इन नये युवा अधिकारियों को उनका कार्यभार सौंपा जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर में सुबह 9:30 बजे पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं की दीक्षांत परेड का आयोजन किया जाना है। इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शामिल होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार मौजूद रहेंगे।
सभी प्रशिक्षित युवा कड़े प्रशिक्षण के बाद राजपत्रित अधिकारी के तौर पर अपना पद संभालेंगे। इस एक वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान सभी ने शारीरिक और मानसिक परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर अपनी सफलता का परिचय दिया है। पासआउट होने के बाद अब सभी अधिकारी प्रशासन से जुड़े सम्मानित और जिम्मेदार पदों पर नई चुनौतियों का सामना करेंगे।
