हल्द्वानी: फौजी बनकर सैकड़ों लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वालों को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा, खातों में मिला करोड़ों का लेनदेन
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने फौजी बनकर ओएलएक्स में वाहन बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन प्रकाश में आया है। आशंका जताई जा रही है कि गिरोह सैकड़ों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने फौजी बनकर ओएलएक्स में वाहन बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन प्रकाश में आया है। आशंका जताई जा रही है कि गिरोह सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है। इनके बैंक खातों के लेनदेन का ब्योरा खंगाला जा रहा है। गिरोह के दो और वांछित सदस्यों की धरपकड़ के लिए तलाश जारी है।
बुधवार दोपहर पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने अंतरराज्यीय गिरोह की गिरफ्तारी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नौ फरवरी को सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत मूल रूप से रूड़की निवासी विकास अग्रवाल पुत्र केवी लाल गुप्ता ने ओएलएक्स में अल्टो कार का विज्ञापन देखा। दिए गये नंबरों पर उसने संपर्क किया तो आर्मी का अफसर बनकर उससे बातचीत की गई। गाड़ी की डिलीवरी के नाम पर एक लाख से अधिक की धोखाधड़ी कर ली गई। इसी तरह गौरव सिंह पुत्र जनदेव सिंह निवासी ग्राम पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू से व्हाट्सअप में कोड भेजकर 83 हजार की धोखाधड़ी की गई। इन मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ठगों का सुराग लगाना शुरू कर दिया। इस बीच मोबाइल नंबर और बैंक खातों की पड़ताल के बाद ठगों की लोकेशन मिली। इसके बाद गिरफ्तारी के लिए लालकुआं कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी गई।
पुलिस टीम ने 22 जून को छापा मारकर राजस्थान के कस्बा डीग से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार की लिया। इसके बाद आरोपियों को हल्द्वानी लाया गया। आरोपियों की पहचान मिजाज खान निवासी ग्राम धूलबास थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान, इमरान खान निवासी ग्राम बदडबास जिला भरतपुर, राजस्थान, हैदल अली निवासी ग्राम देवसरस, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश, कामरान निवासी ग्राम खूंटाबास जोचगा, जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
यह गिरोह ओएलएक्स में विज्ञापन देखकर वाहन स्वामी से संबंधित जानकारी जुटाता था और आर्मी अफसर बनकर अपना विज्ञापन डाल देते थे। इसके बाद ग्राहकों को निशाना बनाकर से कीमत तय कर खरीद की धनराशि एडवांस अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे। जांच-पड़ताल के दौरान सबसुख पुत्र रूद्दार उर्फ रूजदार निवासी ग्राम गदडबास, जिला भरतपुर राजस्थान व राहुल पुत्र मजला निवासी ग्राम देवसरस थाना गोरवधन जिला मथुरा का नाम भी प्रकाश में आया है।
दोनों को वांछित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन करने की बात सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह बड़ी संख्या में लोगों को अपना निशाना बना चुका है। उन्होंने बताया कि पूरे लेनदेन की जांच कराई जा रही है। गिरोह के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, सात सिम, एटीएम बरामद हुआ है। पुलिस टीम में लालकुआं कोतवाल संजय कुमार के साथ एसआई कमित जोशी और प्रकाश पोखरियाल, आरक्षी पवन कुमार, आनंद पुरी, एसओजी के दीपक अरोरा, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान, कुंदन कठायत, अनिल गिरी, किशन चंद्र शर्मा शामिल थे।
