बरेली: गांवों में जल संचयन की अलख जगाएंगी ग्रामीण महिलाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अब गांव की महिलाएं घर की चाहरदीवारी से निकलकर जल संचयन की अलख जगाएंगी। गांव के तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव भी तैयार करेंगी। इसके बाद इन तालाबों को ‘पानी पंचायत टीम’ में शामिल कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा। जल संचयन के लिए प्रदेश सरकार पानी …

बरेली, अमृत विचार। अब गांव की महिलाएं घर की चाहरदीवारी से निकलकर जल संचयन की अलख जगाएंगी। गांव के तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव भी तैयार करेंगी। इसके बाद इन तालाबों को ‘पानी पंचायत टीम’ में शामिल कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा।

जल संचयन के लिए प्रदेश सरकार पानी पंचायत कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत गांव में महिला समूहों का चयन कर इनका नाम पानी पंचायत टीम रखा जाएगा। प्रत्येक समूह में 15 से 20 महिलाएं होंगी। ये टीमें गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को जल संचयन के प्रति जागरूक करेंगी। जल का महत्व बताकर अनावश्यक पानी की बर्बादी रोकने के लिए प्रेरित करेंगी।

गांव के अंतर्गत आने वाले तालाबों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेंगी। यदि आवश्यक होगा तो तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर विकास भवन भेजेंगी। इसके बाद उक्त तालाब महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मछली पालन या अन्य किसी कार्य के लिए दिया जाएगा। ऐसे में सभी महिलाएं आपसी बचत कर अपना कोई रोजगार शुरू कर सकेंगी। इसके लिए महिलाओं को बकायदा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत तालाबों का चयन करने के बाद उनकी खुदाई के अलावा तालाब में उतरने के लिए रैंप, तालाब के चारों ओर पौधरोपण, बेंच आदि बनवाई जाएंगी। तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए मनरेगा के तहत महिलाओं के समूह को रोजगार दिया जाएगा। इधर, उपायुक्त मनरेगा गंगाराम वर्मा ने बताया कि पानी पंचायत कार्यक्रम के तहत जल सरंक्षण के लिए गांव में महिलाओं की पंचायत का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत गांवों के तालाबों को सौंदर्यीकरण के लिए चिन्हित किया जाएगा।

मुख्य रूप से यह रहेगी जिम्मेदारी
पानी के सही उपयोग के लिए क्या सुधार किये जा सकते हैं, इसका सुझाव पानी पंचायत ग्राम पंचायत को देंगी। तालाब की सफाई के लिए श्रमदान, तालाब में गंदा पानी जाने से रोकने और कचरा डाले जाने पर रोक लगाने का अधिकार पानी पंचायत का होगा। पानी के उपयोग में यदि कोई विवाद होता है तो पानी पंचायत उसे निपटाने में सहयोग करेगी।

संबंधित समाचार