देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर आज जारी होगी एसओपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। एक जुलाई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू की जा रही है, जो चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के स्थानीय निवासियों के लिए है। शासन की ओर से इसके लिए एसओपी तैयार कर ली गई है, जो आज यानि की रविवार को जारी की जाएगी। शनिवार रात मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से …

देहरादून, अमृत विचार। एक जुलाई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू की जा रही है, जो चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के स्थानीय निवासियों के लिए है। शासन की ओर से इसके लिए एसओपी तैयार कर ली गई है, जो आज यानि की रविवार को जारी की जाएगी।

शनिवार रात मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से कहा गया कि चारधाम से संबंधित एसओपी रविवार को जारी की जाएगी। सरकार ने चारधामों में अभी चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी की सीमा में रहने वाले निवासियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट के साथ दर्शन की अनुमति दी है। साथ ही 11 जुलाई से प्रदेश के अन्य जिलों के लिए यात्रा को खोला जाना प्रस्तावित है। इस बीच हाईकोर्ट ने भी सरकार को चारधाम यात्रा के संबंध में नीतिगत निर्णय लेने और तमाम व्यवस्था के साथ एसओपी जारी करने के निर्देश दिए थे। मामले में सोमवार को सुनवाई होनी है। इन सबके मद्देनजर शनिवार को शासन की ओर से एसओपी तैयार करने की कवायद रही।

संबंधित समाचार