पीलीभीत: भैंसों को नहलाने गए बालक को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। भैसों को नदी में नहलाने ले गया 12वर्षीय बालक मगरमच्छ का शिकार हो गया। रविवार को उसका शव बरामद कर लिया गया। न्यूरिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बालक का शव घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर मिला है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर वन एवं वन्यजीव प्रभाग …

पीलीभीत, अमृत विचार। भैसों को नदी में नहलाने ले गया 12वर्षीय बालक मगरमच्छ का शिकार हो गया। रविवार को उसका शव बरामद कर लिया गया। न्यूरिया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बालक का शव घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर मिला है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर वन एवं वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय निदेशक ने भी एक टीम को घटना की जांच के लिए भेजा।

शनिवार की शाम थाना न्यूरिया के गांव रूरा रामनगर में रहने वाले जानकी प्रसाद का पुत्र डोरीलाल(12) अपनी भैसों को नहलाने के लिए खकरा नदी में गया था। भैसों को नहलाने के दौरान ही मगरमच्छ उसे खींच ले गया। शाम को डोरीलाल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने गोताखोरों की मदद ली।

रविवार की सुबह उसका शव गांव से चार किलोमीटर दूर शहर में केजीएन कॉलोनी के समीप खकरा नदी से बरामद किया गया। मगरमच्छ ने बालक डोरी लाल के दोनों हाथ और एक पैर खा लिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वन एवं वन्यजीव प्रभाग की टीम वन दरोगा शेर सिंह के साथ पहुंची तो ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया।

संबंधित समाचार