काशीपुर: 583 छात्र-छात्राओं को मिली आईआईएम की उपाधि
काशीपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर का आठवां दीक्षांत समारोह कोविड-19 महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 583 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। इस दौरान पीजीपी के दीक्षित चिराग संतोष और एमबीए के हेमराज बैरवा को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के पदक से नवाजा गया। दीक्षांत समारोह में आईआईएम के डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी …
काशीपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर का आठवां दीक्षांत समारोह कोविड-19 महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 583 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। इस दौरान पीजीपी के दीक्षित चिराग संतोष और एमबीए के हेमराज बैरवा को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के पदक से नवाजा गया।
दीक्षांत समारोह में आईआईएम के डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) और फेलो के तीन-तीन उम्मीदवारों को डिग्रियां दी गईं। वहीं वर्ष 2017-19 के एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईपीजीपी) बैच के 44, साल 2018-20 के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) बैच के 250 छात्रों, 2018-20 के एमबीए (वर्किंग एग्जीक्यूटिव) बैच के 25 और वर्ष 2019-21 के एमबीए बैच के 264 छात्रों कुल 583 छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन डिग्रियां बांटी गई।
डॉक्टरेट प्रोग्राम के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी और आईआईएम काशीपुर के फेलो के पुरस्कार के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। एमबीए प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉ.अभ्रदीप मैती और एमबीए-डब्ल्यूएक्स प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉ. राहुल अशोक कांबले ने मेधावी पीजीपी, एमबीए छात्रों और ईजीपीजी, एमबीए-डब्ल्यूएक्स छात्रों को उनके शैक्षिक प्रदर्शन के लिए उपलब्धियों के पदकों की घोषणा की। इससे पूर्व आईआईएम काशीपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन संदीप सिंह ने ऑनलाइन आठवें दीक्षांत समारोह की घोषणा की। उन्होंने सभी ग्रेजुएट होने वाले छात्रों को बधाई दी।
इन्हें पदकों से नवाजा गया
स्वर्ण पदक: पीजीपी वर्ष 2018-20 के शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए विश्वेंद्र सिंह तोमर, ईपीजीपी वर्ष 2017-19 के शिबानंद दास, एमबीए 2019-21 के संचेती अरहुम आनंद, एमबीए डब्लूएक्स 2018-20 के बिथिका कर्मकार
रजत पदक: पीजीपी वर्ष 2018-20 के शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए ज्योतिर्मय रे, ईपीजीपी वर्ष 2017-19 के शिखर सक्सेना, एमबीए 2019-21 के संगीता अग्रवाल और एमबीए डब्लूएक्स 2018-20 के राहुल जोशी
कांस्य पदक: पीजीपी वर्ष 2018-20 के शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रखर माथुर और एमबीए 2019-21 के कैपागुरु चरण रेड्डी
सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए पदक : पीजीपी वर्ष 2018-20 के छात्र दीक्षित चिराग संतोष और एमबीए 2019-21 के हेमरजा बैरवा
