बरेली: मुख्यमंत्री ने जिले के 1193 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को भेजी चिट्ठी
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के नवनिर्वाचित 1193 ग्राम प्रधानों को बधाई पत्र भेजा है। इसके के साथ ही कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण व राज्य सरकार के चार प्रमुख अभियानों में सहयोग की अपील की है। अफसरों ने इसके लेकर सभी खंड विकस अधिकारियों को …
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के नवनिर्वाचित 1193 ग्राम प्रधानों को बधाई पत्र भेजा है। इसके के साथ ही कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण व राज्य सरकार के चार प्रमुख अभियानों में सहयोग की अपील की है। अफसरों ने इसके लेकर सभी खंड विकस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कोविड टीकाकरण महाअभियान में ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी और कोटेदारों से सहयोग लिया जा रहा है। यह घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित जागरूक कर रहे हैं। पत्र में समस्त गांव के जागरूक मतदाताओं और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए कोविड महामारी के संबंध में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी है। महामारी के नियंत्रण में ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों के प्रयासों की भी सराहना की है।
साफ कहा है कि निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान व समय से दवाओं का वितरण महामारी की दूसरी लहर से निपटने की राज्य सरकार की रणनीति का महत्वपूर्ण भाग रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महामारी की तीसरी संभावित लहर के पूर्व टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने की जरूरत है। साथ ही आने वाले समय में अन्य संक्रामक बीमारियों से भी जन-सामान्य खासतौर से बच्चों को सुरक्षित करना है।
समस्त ब्लॉकों में सहायक खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधानों को बधाई पत्र बांटे जा रहे हैं। वहीं, इसको लेकर गांव में आयोजित बैठक में संबंधित ब्लॉक की समस्त आशा, आंगनबाड़ी और कोटेदारों को भी बुलाया जा रहा है। जिनसे टीकाकरण में किस तरह सहयोग किया जाए इसकी प्लांनिग तैयार की जा सके।
