सब्जी-फल विक्रेता फ्राजो ने Digital Process के जरिए दिखाई भविष्य की राह और फिर… 1.1 करोड़ डॉलर का बन गया मालिक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ऑनलाइन सब्जी और फल विक्रेता फ्राजो ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिक्स्थ सेंस वेंचर सहित अन्य उद्यम पूंजी निवेशकों से 1.1 करोड़ डॉलर (82.31 करोड़ रुपए) की पूंजी जुटाई है। आधिकारिक बयान के मुताबिक वित्त जुटाने के इस दौर में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा समर्थित नैबवेंचर्स, और मौजूदा निवेशकों …

मुंबई। ऑनलाइन सब्जी और फल विक्रेता फ्राजो ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिक्स्थ सेंस वेंचर सहित अन्य उद्यम पूंजी निवेशकों से 1.1 करोड़ डॉलर (82.31 करोड़ रुपए) की पूंजी जुटाई है। आधिकारिक बयान के मुताबिक वित्त जुटाने के इस दौर में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा समर्थित नैबवेंचर्स, और मौजूदा निवेशकों – इक्वनिमिटी वेंचर्स, मनीष चौकसी (एशियन पेंट्स के उपाध्यक्ष) और अपार ग्रुप ने भी हिस्सा लिया।

इसमें कहा गया कि वित्त जुटाने के इस नये अभियान के साथ कंपनी ताजे खाद्य पदार्थों के बिखरे बाजार को डिजिटल प्रक्रिया के जरिये इसका लाभ उठाते हुए पूरे भारत में अपने परिचालन के विस्तार के लिए तैयार है। कंपनी के पास बेहतर सुविधा वाले छोटे-छोटे स्टोर्स हैं और वह मुंबई में 30 मिनट के भीतर सामान पहुंचाने में सक्षम है। अपनी शुरुआत के बाद पहले साल में ही कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर पूरे करने में सफलता पाई है।

सिक्सथ सेंस वेंचर के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी निखिल वोरा ने कहा, ”फल एवं सब्जियों का बाजार फैला हुआ है, यह आफलाइन है और इसमें अधिकतम खुदरा मूल्य और जीएसटी जैसी अड़चनें नहीं हैं। इसके साथ ही विशिष्ट आपूर्ति श्रृंखला और आर्डर की ऊंची आवृति को देखते हुये यह आनलाइन कारोबार का बड़ा अवसर देता है। ” फल एवं सब्जियों का कारोबार काफी पेचीदा भी है क्योंकि इसमें जल्द खराब होने वाला सामान है। ऐसे में ताजा फल एवं सब्जियों की आपूर्ति चुनौतीपूर्ण भी है। कंपनी इस चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'
UP Panchayat Elections: 40 लाख से ज्यादा नए वोटर जुड़े, 15 लाख युवा पहली बार डालेंगे वोट; कुल मतदाता बढ़कर हुए 12.69 करोड़