पीलीभीत: पुलिस ने कब्र से निकलवाया अदनान का शव
पीलीभीत, अमृत विचार। युवक की संदिग्ध मौत के मामले में सुनगढ़ी पुलिस ने शुक्रवार को कब्रिस्तान से शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोहल्ला गफ्फार खान चूने वाली गली निवासी रुखसाना जरीन पुत्री स्व. शमशाद हुसैन ने थाना सुनगढ़ी में तहरीर देकर कहा कि उनका छोटा भाई अदनान हुसैन (40) मोहल्ला गोपाल …
पीलीभीत, अमृत विचार। युवक की संदिग्ध मौत के मामले में सुनगढ़ी पुलिस ने शुक्रवार को कब्रिस्तान से शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मोहल्ला गफ्फार खान चूने वाली गली निवासी रुखसाना जरीन पुत्री स्व. शमशाद हुसैन ने थाना सुनगढ़ी में तहरीर देकर कहा कि उनका छोटा भाई अदनान हुसैन (40) मोहल्ला गोपाल सिंह में परिवार के साथ रहता था। अदनान की शादी लगभग नौ साल पहले जूबिया पुत्री मोहम्मद जाहिद निवासी चक महमूदनगर थाना बारादरी (बरेली) के साथ हुई थी।
रुखसाना जरीन ने बताया कि उसका भाई अदनान सीधा साधा व्यक्ति था, जबकि उसकी पत्नी रूबिया स्वतंत्र विचार की महिला थी और उसके पास लोगों का आना-जाना था। अदनान से अक्सर कहासुनी व झगड़ा होता। 17 जून 2021 की शाम अदनान बाजार से फल खरीद कर जा रहा था तो घर के सामने उसकी बहन रुखसाना से मुलाकात हुई। 18 जून की रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में अदनान की मौत हो गई।
रुखसाना ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी जूबिया ने अपने पति की हत्या कर दी। उसने आरोप लगाया कि उसकी भाभी के मायके के सलामत उल्ला, नदीम रिजवान, फरान, ताहिर आदि ने अदनान हुसैन के शव को आनन-फानन में मोहल्ला फीलखाना स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया। रुखसाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी भाभी जुबिया बेगम के अन्य लोगों से अवैध संबंध हैं, इसीलिए उसने अदनान की हत्या कर शव को दफना दिया है।
उसने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी पुलकित खरे के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी पुलिस बल साथ जाकर अदनान का शव कब्र से बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
