हल्द्वानी: हरदा को खला निशंक का जाना, ट्वीट कर कही ये बात…
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम व पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के इस्तीफे पर दुख जताया है। हरदा ने एक बार फिर विपक्षी व्यवहार से परे होकर निशंक की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि निशंक ब्राह्मण हैं, इसलिए वह उन्हें आशीर्वाद नहीं दे सकते, लेकिन आशा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम व पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के इस्तीफे पर दुख जताया है। हरदा ने एक बार फिर विपक्षी व्यवहार से परे होकर निशंक की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि निशंक ब्राह्मण हैं, इसलिए वह उन्हें आशीर्वाद नहीं दे सकते, लेकिन आशा करते हैं कि वह दोबारा राजनीति में अवसर बनाएंगे।
“हरदा ने ट्वीट कर लिखा कि राजनीति में पद आते हैं और पद छिनते भी हैं। मगर कुछ लोगों से पद का छिन जाना, गहरी व्यथा देता है। निशंक जी, राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद सुशोभित कर चुके, एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ग्रामीण परिवेश से, एकदम सामान्य पर्वतीय घर से निकलकर मंत्री बने…”
पढ़िए पूरा ट्वीट-
#राजनीति में पद आते हैं और पद छिनते भी हैं। मगर कुछ लोगों से पद का छिन जाना, गहरी व्यथा देता है। @DrRPNishank जी, राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद सुशोभित कर चुके, एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ग्रामीण परिवेश से, एकदम सामान्य पर्वतीय घर से निकलकर
1/2 pic.twitter.com/9hMWCZIOKd— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 10, 2021
