रामनगर: मनोज की मौत का खुलासा किये जाने को सीओ का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। स्थानीय लोगों ने कथित दुर्घटना के दौरान मारे गए मनोज की मौत को हत्या की आशंका करार देते हुए मामले का की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने सीओ का घेराव किया। बता दें कि रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे 309 पीरुमदारा के समीप पांच दिन पूर्व गुरुवार की देर रात युवक …

रामनगर, अमृत विचार। स्थानीय लोगों ने कथित दुर्घटना के दौरान मारे गए मनोज की मौत को हत्या की आशंका करार देते हुए मामले का की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने सीओ का घेराव किया। बता दें कि रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे 309 पीरुमदारा के समीप पांच दिन पूर्व गुरुवार की देर रात युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला था। सूचना पर 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

जहां ग्राम शिवलालपुर रियूनिया निवासी मनोज कुमार की मौत हो गई थी इस मामले को लेकर परिजन लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उनके बेटे की मौत दुर्घटना में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है, इसको लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए भी उठाया था, लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया गया मृतक के परिजनों ने सोमवार को रामनगर में सीओ कार्यालय पहुंचकर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का घेराव कर मांग की इस मामले में गहनता से छानबीन की जाए इस पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जिसमें मृतक को एक गाड़ी को चलते हुए दिखाई दे रही है इस मामले को लेकर मृतक के परिजन लगातार मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए फिलहाल पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले में क्या मृतक की हत्या हुई है या फिर दुर्घटना में उसकी जान गई है।

अगर उसकी जान दुर्घटना में भी गई है तो अभी तक दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी और व्यक्ति कहां है और अगर मृतक की हत्या हुई है तो उसके हत्यारे अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर कैसे हैं इन्हीं सवालों को लेकर आज मृतक के परिजनों ने की सीओ का घेराव कर जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही की मांग की। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि दो दिन पहले मृतक मनोज कुमार की पत्नी पूनम की तहरीर पर मुकेश,व्यास और घनश्याम तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं।जांच के बाद ही तीनों की गिरफ्तारी की जाएगी।

संबंधित समाचार