हल्द्वानी: सवा साल बाद चली काठगोदाम-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। करीब सवा साल बाद, मंगलवार से काठगोदाम से जम्मूतवी जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू हो गया है। पहले दिन तकरीबन दो सौ यात्री लेकर ट्रेन रवाना हुई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गरीब रथ एक्सप्रेस 12207 हर मंगलवार को शाम को 6:30 बजे जम्मूतवी के लिए चलती …

हल्द्वानी, अमृत विचार। करीब सवा साल बाद, मंगलवार से काठगोदाम से जम्मूतवी जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू हो गया है। पहले दिन तकरीबन दो सौ यात्री लेकर ट्रेन रवाना हुई है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार गरीब रथ एक्सप्रेस 12207 हर मंगलवार को शाम को 6:30 बजे जम्मूतवी के लिए चलती थी। साल 2020 में कोविड-19 महामारी आने पर मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया था इसके बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। तब से कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने पर सभी ट्रेनों को चालू किया गया, लेकिन यह ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हो पाई थी। इधर, सवा साल बाद स्पेशल काठगोदाम से जम्मूतवी गरीब रथ ट्रेन संख्या 04689 मंगलवार से शुरू कर दी है।

इस ट्रेन में 12 एसी कोच हैं। यह हफ्ते के प्रत्येक मंगलवार को जाएगी और सोमवार को वापस आएगी। यह ट्रेन काठगोदाम से मुरादाबाद, लक्सर, चड़ीगढ़  होते हुए जम्मूतवी जाती है। ट्रेन के शुरू होने से सैनिक बाहुल्य क्षेत्र के सैकड़ों यात्रियों को सहूलियत होगी। यात्रियों में ट्रेन का संचालन होने से खुशी है, उनका कहना है कि ट्रेन के चलने से उनके लिए काफी सहुलियत हो गई है।

काठगोदाम-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस सवा साल बाद दोबारा शुरू हुई है। यह ट्रेन पिछले साल लॉकडाउन में बंद की गई थी। अब एक पैसेंजर को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें शुरू हो गई है।

= चयन रॉय, स्टेशन अधीक्षक, काठगोदाम रेलवे स्टेशन

संबंधित समाचार