हल्द्वानी: ये तीन चीजें भूल न जाना, वरना नैनीताल एंट्री पर पुलिस कहेगी “ना”
हल्द्वानी, अमृत विचार। अब जिन सैलानियों की नैनीताल के होटल में बुकिंग नहीं होगी, उन्हें सरोवर नगरी में एंट्री नहीं मिलेगी। वीकेंड पर नैनीताल में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके। पुलिस के अनुसार कोविड कफर्यू में ढिलाई मिलने के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अब जिन सैलानियों की नैनीताल के होटल में बुकिंग नहीं होगी, उन्हें सरोवर नगरी में एंट्री नहीं मिलेगी। वीकेंड पर नैनीताल में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके।
पुलिस के अनुसार कोविड कफर्यू में ढिलाई मिलने के बाद नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। खासकर, वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। सैलानी आरटीपीसीआर टेस्ट ला रहे हैं लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस ने तय किया है कि नैनीताल जाने के लिए पर्यटकों के पास आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग होना अनिवार्य है। तभी उन्हें नैनीताल में एंट्री दी जाएगी। जिनके पास होटल बुकिंग नहीं होगी उनके वाहनों पर भवाली या भीमताल के स्टीकर चिपकाए जाएंगे। ताकि पुलिस उन्हें नैनीताल के बजाय भवाली, भीमताल के लिए रवाना कर दे।
नैनीताल जाने के लिए पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग, आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जिनके पास होटल बुकिंग नहीं होगी उन्हें नैनीताल में एंट्री नहीं दी जाएगी। उनके वाहन पर भवाली या भीमताल का स्टीकर चिपकाया जाएगा और वहां के लिए रवाना किया जाएगा।
- डॉ. जगदीश चंद, अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी
