बरेली: दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या करने के आरोपी को आजीवन कारावास
बरेली, विधि संवाददाता। आठ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला काटकर हत्या करने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी बिथरी चैनपुर के मोहनपुर, रामनगर का रहने वाला प्रवेश कुमार है। स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट रामदयाल ने सुनवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी को दोष …
बरेली, विधि संवाददाता। आठ वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला काटकर हत्या करने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी बिथरी चैनपुर के मोहनपुर, रामनगर का रहने वाला प्रवेश कुमार है। स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट रामदयाल ने सुनवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी को दोष सिद्ध करार दिया। कोर्ट ने आरोपी पर 355000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। गौरतलब है कि 5 सितंबर 2016 को बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
