गरमपानी: भुजान रिची मोटर मार्ग पर करीब पंद्रह घंटे से ज्यादा आवाजाही बंद रही
गरमपानी, अमृत विचार। भुजान रिची मोटर मार्ग पर करीब पंद्रह घंटे से ज्यादा आवाजाही बंद रही । ध्वस्त हो चुके मोटर मार्ग पर मिट्टी डालने से समस्या पैदा हुई। मिट्टी सड़क पर भी डाल दी गई जिससे मलबे में देर रात ट्रक फंस गया। पंद्रह घंटे बाद दो जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक निकाला …
गरमपानी, अमृत विचार। भुजान रिची मोटर मार्ग पर करीब पंद्रह घंटे से ज्यादा आवाजाही बंद रही । ध्वस्त हो चुके मोटर मार्ग पर मिट्टी डालने से समस्या पैदा हुई। मिट्टी सड़क पर भी डाल दी गई जिससे मलबे में देर रात ट्रक फंस गया। पंद्रह घंटे बाद दो जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक निकाला जा सका।
रानीखेत खैरना मार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर पंद्रह घंटे आवाजाही ठप हो गए गई। तिपौला के समीप मोटर मार्ग के खाई में समाने के बाद संबंधित विभाग ने जेसीबी मशीन की मदद से रोड के करीब ही पहाड़ी की कटिंग उसे चौड़ा कर दिया। रोड पर मिट्टी डाल दी गई। देर रात भतरौजखान से हल्द्वानी की ओर जा रहा ट्रक के चालक ने ट्रक निकालने का प्रयास किया पर ट्रक का पहिया फंस गया । देखते ही देखते आवाजाही ठप हो गई।
अधिकारियों को भी सूचना दी गई। शुक्रवार को दोपहर बमुश्किल यातायात सुचारू हुआ। कई ग्रामीणों ने पैदल ही दूरी नापी जिससे लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा। लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। सब्जी से लदे वाहन भी वापस हुए। ताडी़खेत, रानीखेत, बजोल होते हुए हल्द्वानी मंडी को रवाना हुए।
