बरेली: इनामी कूपन का लालच देकर इलेक्ट्रीशियन के खाते से उड़ाए हजारों रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप के जरिये इनामी कूपन का लालच देकर इलेक्ट्रीशियन के खाते से हजारों रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने युवक के मोबाइल पर छह लिंक भेजे जिस पर क्लिक करते ही खाते से रुपये कट गए। युवक की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर …

बरेली, अमृत विचार। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप के जरिये इनामी कूपन का लालच देकर इलेक्ट्रीशियन के खाते से हजारों रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने युवक के मोबाइल पर छह लिंक भेजे जिस पर क्लिक करते ही खाते से रुपये कट गए। युवक की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

राजेंद्र नगर निवासी ओमपाल पुत्र लाखन सिंह घरों में बिजली फिटिंग का काम करते हैं। रुपयों के लेनदेन के लिए वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप का इस्तेमाल करते हैं। 9 जुलाई को दिन के करीब 11 बजे उनके पास एक फोन आया। आरोपी ने उन्हें रुपयों का लालच देते हुए कहा कि कोरोना काल में ट्रांजेक्शन एप का इस्तेमाल करने पर उन्हें इनामी कूपन दिया गया है, जिसकी रकम वह अपने खाते में ट्रांसफर कर लें।

जिसके बाद उसने एक के बाद एक छह लिंक युवक के मोबाइल फोन पर भेजे। लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 60 हजार 203 रुपये उड़ गए। युवक ने जब आरोपी से रुपये कटने की बात कही जिस पर आरोपी ने गलती से रुपये कटने की बात कहएक और लिंक भेज दिया। दोबारा उसने लिंक न खोलकर साइबर क्राइम की ऑनलाइन वेबसाइट पर शिकायत की। प्रेमनगर पुलिस को तहरीर सौंपी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

मेरी कमाई से ही किसी तरह चल पाता है खर्च
इलेक्ट्रीशियन ने बताया कि उनके परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है जिनका खर्च वही उठाता है। बिजली का काम करके खाते में करीब 65 हजार रुपये थे, जिसमें से ठग ने 62 हजार रुपये ठगों ने उड़ा लिए।

संबंधित समाचार