India vs Sri lanka T20: कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलंबो। हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच स्थगित कर दिया गया। कृणाल सोमवार को पॉजिटिव पाए गए जिन्हें पृथकवास पर रखा गया है। पूरी टीम की आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने …

कोलंबो। हरफनमौला कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच स्थगित कर दिया गया। कृणाल सोमवार को पॉजिटिव पाए गए जिन्हें पृथकवास पर रखा गया है। पूरी टीम की आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है।

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा ,” कृणाल पॉजिटिव पाया गया है और आज का टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है। भारत के बाकी खिलाड़ियों की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है।” उन्होंने कहा ,” रिपोर्ट शाम को छह बजे तक आएगी और अगर सभी नेगेटिव पाए जाते हैं तो बुधवार को मैच होगा।” मैच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होना है।

भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था । यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे कृणाल पॉजिटिव कैसे हो गए। इससे पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये रवाना होना है। तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े-

भारत माला परियोजना का किसान रहे विरोध, पंजाब भाजपा ने गठित की समिति

संबंधित समाचार