गोरखपुर: नवागत डीएम विजय किरण ने ग्रहण किया कार्यभार, अधिकारियों को दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। गोरखपुर के नवागत जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने आज जनपद के जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। मूल रूप से कर्नाटका के रहने वाले विजय किरण आनन्द 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी है। इससे पूर्व वे विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, निदेशक मध्यान्ह भोजन अथारटी के पद पर तैनात थे तथा …

गोरखपुर। गोरखपुर के नवागत जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने आज जनपद के जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। मूल रूप से कर्नाटका के रहने वाले विजय किरण आनन्द 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी है। इससे पूर्व वे विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, निदेशक मध्यान्ह भोजन अथारटी के पद पर तैनात थे तथा वाराणसी, मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, एटा के जिलाधिकारी के रूप में एवं विशेष सचिव पंचायती राज सहित कुम्भ मेला अधिकारी के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है।

नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण एंव शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र जनों को पहुंचाना सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाएं गरीबों के हित में संचालित की जाती है उसका लाभ पात्र जनों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से परिचयात्मक भेंट के दौरान निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं को त्वरित एंव गुणवत्तायुक्त निस्तारण सुनिश्चित किया जाये और निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कार्य किया जाये।

संबंधित समाचार