US Parliament ने यूएस कैपिटल की सुरक्षा और अफगान वीजा संबंधी विधेयक किए पारित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद ने सर्वसम्मति से एक आपातकालीन विधेयक पारित किया है जो यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) की सुरक्षा को मजबूत करेगा, छह जनवरी के हिंसक विद्रोह के कारण आए खर्च पर बकाया कर्ज चुकाएगा और अफगानिस्तान युद्ध में अमेरिकियों के साथ काम करने वाले सहयोगियों के लिए वीजा की संख्या में वृद्धि करेगा। …

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद ने सर्वसम्मति से एक आपातकालीन विधेयक पारित किया है जो यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) की सुरक्षा को मजबूत करेगा, छह जनवरी के हिंसक विद्रोह के कारण आए खर्च पर बकाया कर्ज चुकाएगा और अफगानिस्तान युद्ध में अमेरिकियों के साथ काम करने वाले सहयोगियों के लिए वीजा की संख्या में वृद्धि करेगा।

इस 2.1 अरब डॉलर के प्रावधान वाले विधेयक को हस्ताक्षर के लिए अब राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेजा जाएगा। संसद के उच्च सदन सीनेट ने इस विधेयक को बृहस्पतिवार दोपहर को 98-0 मतों से स्वीकृति दी और सदन ने तुरंत बाद 11 के मुकाबले 416 मतों से इसे पारित किया। सांसदों ने सदन द्वारा एक विधेयक पारित करने के दो महीने बाद इस सप्ताह कानून पर एक द्विदलीय समझौता किया, जो यूएस कैपिटल की सुरक्षा के लिए लगभग दोगुनी राशि मुहैया कराता।

लेकिन सदन के नेताओं ने कहा कि वे सीनेट के दृष्टिकोण का किसी भी तरह से समर्थन करेंगे, पर तर्क दिया कि राशि की कैपिटल पुलिस और अफगानिस्तान में अमेरिकी सरकार के सैनिकों एवं नागरिकों के साथ करीबी तौर पर काम करने वालों के लिए तत्काल जरूरत है।

विधेयक में वीजा के लिए कुछ शर्तों में रियायत दी गई है जिसके बारे में सांसदों का कहना है कि यह बहुत जरूरी हैं क्योंकि अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी अंतिम हफ्तों में प्रवेश कर गई है और अफगान सहयोगियों द्वारा तालिबान से जवाबी कार्रवाई का सामना किये जाने की आशंका है। कैपटिल के लिए मांगी गई राशि पुलिस की तनख्वाह, नेशनल गार्ड और भवन के चारों ओर बेहतर सुरक्षित खिड़कियां और दरवाजों के प्रबंध से संबंधित हैं।

संबंधित समाचार