बरेली: टैक्स चोरी के मिले कई सबूत, सीमेंट कारोबारी के गोदामों पर भी सर्वे की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। टैक्स चोरी की आशंका पर मॉडल टाउन चौकी के सामने स्थित खालसा ट्रेडर्स पर सर्वे के बाद वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम को कई अहम तथ्य मिले हैं। टीम अब कारोबारी के कर्मचारी नगर और फरीदपुर स्थित उस गोदाम का भी सर्वे करेगी जिसकी जानकारी छिपाई गई थी। …

बरेली, अमृत विचार। टैक्स चोरी की आशंका पर मॉडल टाउन चौकी के सामने स्थित खालसा ट्रेडर्स पर सर्वे के बाद वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम को कई अहम तथ्य मिले हैं। टीम अब कारोबारी के कर्मचारी नगर और फरीदपुर स्थित उस गोदाम का भी सर्वे करेगी जिसकी जानकारी छिपाई गई थी।

सूत्रों का कहना है कि कब्जे में लिए दस्तावेजों से अफसरों को टैक्स चोरी के कई और सबूत भी मिले हैं। दस्तावेजों की जांच-पड़ताल अफसर तीन से चार दिन और कर सकते हैं। इसके बाद शासन को पूरे प्रकरण की रिपोर्ट भेजी जाएगी।

हजियापुर में हरप्रीत सिंह का खालसा ट्रेडर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। उनका सीमेंट, सरिया के अलावा ऑटोमोबाइल का शहर में बड़ा कारोबार है। उनके कई गोदाम भी बताए जाते हैं। पोर्टल पर टैक्स कम दर्शाये जाने समेत कई तरह की अनियमितताओं की शासन स्तर पर हुई शिकायत पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वाणिज्य कर विभाग की संयुक्त आयुक्त मधुरिमा मित्रा के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर नीरा श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ यहां सर्वे करने पहुंची थीं।

करीब आठ से दस घंटे की जांच में सीमेंट कारोबारी के रखे स्टॉक और और उसके रिटर्न का मिलान किया गया। इसके अलावा भी कई अहम जानकारियां जुटाई। इसका पता चलने पर व्यापारी नेताओं ने विरोध भी किया, लेकिन उनकी एक नहीं चली। गड़बड़ी की आशंका पर रात करीब नौ बजे टीम कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर चली गई।

शनिवार को कारोबारी के यहां से जब्त अभिलेखों की जांच में उसके दो गोदामों की जानकारी विभाग से छिपाए जाने का पता चला था। इधर, सूत्रों के अनुसार लाखों रुपये की टैक्स चोरी का मामला तो सामने आ ही चुका है। वहीं, अब टीम कारोबारी के गोदामों का सर्वे किसी भी दिन कर सकती है। संयुक्त आयुक्त का कहना है कि कब्जे में लिए दस्तावेजों की गहनता से जांच-पड़ताल अभी और की जानी है। इसके बाद ही शासन को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए रिपोर्ट भेजी जाएगी।

बरेली: अवैध दुकानों को सील न करने पर जवाब मांगेगी कार्यकारिणी

संबंधित समाचार