बरेली: सिटी स्टेशन रोड पर नाले तोड़ने पर विवाद, नगर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी को घेरा
बरेली, अमृत विचार। सिटी स्टेशन रोड पर नगर निगम से बगैर एनओसी लिए बनाए गए ऊंचे नाले और पीडब्ल्यूडी के उसके कई जगहों पर तोड़ने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की ओर से नगर निगम को नोटिस दिया गया तो अब नगर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को …
बरेली, अमृत विचार। सिटी स्टेशन रोड पर नगर निगम से बगैर एनओसी लिए बनाए गए ऊंचे नाले और पीडब्ल्यूडी के उसके कई जगहों पर तोड़ने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की ओर से नगर निगम को नोटिस दिया गया तो अब नगर आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को नाला तोड़ने के मामले को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि नाला ऊंचा नहीं बना है, बल्कि पीडब्ल्यूडी को नाले के लेवल से रोड बनानी चाहिए, ताकि जलभराव को रोका जा सके। उनका कहना है कि नाला तोड़ने के मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से बात हो गई है। नाले की मरम्मत का काम कराया जाएगा।
सिटी स्टेशन रोड पर सड़क से काफी ऊंचा नाला बना देने का मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के बीच खींचतान का सिलसिला अभी थमा नहीं है। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड भवन के अधिशासी अभियंता गोविंद कुमार ने दो दिन पहले इस रोड की मरम्मत कराते हुए ऊंचे बनाए गए नाले की दीवार पर जेसीबी से कई जगह कट बना दिए थे। नगर निगम के इंजीनियरों का कहना है कि बारिश में नाला ओवरफ्लो होने पर उसका और ज्यादा पानी सड़क पर भरने लगेगा।
जबकि पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों का कहना है कि इस नाले को बनाने के लिए नगर निगम ने तो उनसे कोई राय ली और न ही एनओसी। इससे नाला बनने से जलभराव की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। इधर नगर निगम के सूचना दिए बगैर नाले की दीवार को कई जगहों से तोड़ने को लेकर नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को घेरा है। उनका तर्क है कि इस तरह से नाले को बगैर सूचना दिए तोड़ना ठीक नहीं है। नाला ऊंचा नहीं है, बल्कि जलभराव को रोकने के लिए नगर निगम को नाले का निर्माण ऊंचा कराना चाहिए।
पीडब्ल्यूडी तलाश रहा इस समस्या का स्थायी समाधान
सिटी स्टेशन रोड पर जलभराव होने से उस पर भयंकर और जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। इससे यहां आए दिन हादसों में कई लोगों की जान तक जा चुकी है। बरसात के दिनों में यहां हर वर्ष ऐसी समस्या खड़ी होती है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता मुस्तसिन निसार का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने निर्माण खंड भवन के अधिशासी अभियंता गोविंद कुमार को दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
मेरी पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता से वार्ता हो गई है। नाला ऊंचा नहीं है। सड़क का लेवल ऊंचा करके जलभराव को रोका जाना चाहिए। क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत के लिए भी कहा गया है। -अभिषेक आनंद
बरेली: छह से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां शुरू
