बरेली: अन्न महोत्सव आज, कार्ड धारकों को बांटे जाएंगे 40 हजार थैले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले भर में गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए कई दिन पहले से ही जिलापूर्ति विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि जिले में पहले चरण में 40 हजार थैले बांटे जाने हैं। जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने …

बरेली, अमृत विचार। जिले भर में गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए कई दिन पहले से ही जिलापूर्ति विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि जिले में पहले चरण में 40 हजार थैले बांटे जाने हैं।

जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि गुरुवार को अन्न दिवस पर निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण होगा। हर दुकान पर एक मुख्य अतिथि नामित हुआ है। स्वतंत्रता सेनानी या उसका परिवार, पूर्व सैनिक, शहीद परिवार, सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, वयोवृद्ध महिला, प्रधान आदि मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की 12 दुकानों का चयन किया गया है, जहां सांसदों, विधायकों और महापौर की मौजूदगी होगी।

सुभाषनगर की दो दुकानों पर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के खाद्यान्न और बैग वितरण करने की चर्चा है। हालांकि प्रभारी मंत्री का अभी कोई सरकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। नगर विधायक अरुण कुमार गुलाबनगर की शिवाजी सहकारी समिति, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल कटरा चांद खां, महापौर डा. उमेश गौतम डेलापीर स्थित राशन की दुकान पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे जिसका लाइव प्रसारण सभी दुकानों पर दिखाया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि जिले में 1805 राशन की दुकानें और साढ़े सात लाख से अधिक कार्ड धारक हैं। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यक्रम के संबंध में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से वार्ता भी की।

संबंधित समाचार