…जब मजदूरी करने वाले दीप कुमार को आया मोदी का फोन, पूछा- राशन मिलने में कोई कठिनाई तो नहीं

…जब मजदूरी करने वाले दीप कुमार को आया मोदी का फोन, पूछा- राशन मिलने में कोई कठिनाई तो नहीं

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सतना जिले की नगर परिषद कोठी के वार्ड नं.-13 निवासी दीप कुमार कोरी से वीडियो कॉन्फ्रेंस से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने दीप कुमार कोरी से पूछा कि आप क्या करते हैं। अपने बारे में बताइये। दीप कुमार ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह मजदूरी करते हैं, साथ ही …

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सतना जिले की नगर परिषद कोठी के वार्ड नं.-13 निवासी दीप कुमार कोरी से वीडियो कॉन्फ्रेंस से संवाद किया। प्रधानमंत्री ने दीप कुमार कोरी से पूछा कि आप क्या करते हैं। अपने बारे में बताइये। दीप कुमार ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह मजदूरी करते हैं, साथ ही स्कूली बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं। बीएससी और बी.एड. करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पूछा कि राशन मिलने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई। गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त राशन दुकान से और क्या-क्या लाभ मिल रहा है।

हितग्राही दीप कुमार कोरी ने बताया कि उन्हें राशन सहजता से मिला है। राशन के अलावा एक-एक किलो नमक, शक्कर और 2 लीटर केरोसिन भी मिलता है। कोरोना काल में उन्हें नि:शुल्क राशन मिला है, जो निरंतर रूप से मिल रहा है। इसके लिये दीप कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। दीप कुमार ने प्रधानमंत्री से संवाद कर प्रफुल्लित और गौरवान्वित होने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपसे बातचीत कर बेहद खुशी हुई। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सरकार का नारा नहीं संकल्प है। राज्य के वन मंत्री एवं सतना जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह ने नगर परिषद कोठी के वार्ड नं.-13 से योजना के हितग्राहियों को 10-10 किलो खाद्यान्न थैले में वितरित किया। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, पूर्व विधायक सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ताजा समाचार

अयोध्या: नौ लोगों को डूबने से बचाया, एक लापता युवक की चल रही तलाश
मुरादाबाद: जेल में बंद विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत...परिजन बोले- तीन-तीन दिन तक नहीं दी जाती थी जरूरी दवाइयां, मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन
Kanpur: रावतपुर थाने में भाजपाइयों का हंगामा, पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
बरेली: शादी समारोह से वापस आते समय सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत, घर में मचा कोहराम
बलरामपुर: आग में जिंदा जलकर महिला की मौत, 30 परिवार तबाह
संभल: सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का विवादित बयान, कहा- जाया न जाये अतीक और मुख्तार की कुर्बानी...मुकदमा दर्ज