टनकपुर: परिवहन निगम में पक्की नौकरी के लिए डटे मृतक आश्रित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम में समायोजित करने की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों के मृतक आश्रितों ने कार्यशाला गेट के पास तीसरे दिन भी धरना दिया। मांग को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोडवेज के मृतक आश्रित अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना कर रहे …

टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम में समायोजित करने की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों के मृतक आश्रितों ने कार्यशाला गेट के पास तीसरे दिन भी धरना दिया। मांग को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रोडवेज के मृतक आश्रित अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं। मृतक आश्रितों का कहना है कि वह लंबे समय से उन्हें निगम में समायोजित किए जाने की मांग उठा हैं, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।

जिससे इनकी आर्थिकी खराब हो चुकी है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 से मृतक आश्रितों की भर्ती पर रोक लगा दी थी। धरने में निर्णय हुआ कि मांग को लेकर पहले चरण में 15 अगस्त तक धरना कार्यक्रम चलाया जाएगा।

दूसरे चरण में 23 अगस्त को देहरादून परिवहन मुख्यालय में धरना होगा। फिर मांगे नहीं मानी तो सभी मृतक आश्रित आत्मदाह जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। धरना-प्रदर्शन में गौरव शर्मा, रजत कुमार, नमानशु, सोनी, शांति देवी, पुष्पा गुप्ता,कोमल, शशांक त्रिपाठी,अंकित जोशी आदि थे।