टनकपुर: शारदा रेंज में दिन दहाड़े काट दिए कई खैर के पेड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के शारदा व  बूम वन रेंज में पिछले लंबे समय से लकड़ी तस्करों द्वारा कीमती लकड़ी का कटान बेरोकटोक किया जा रहा है।इस पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। शारदा रेंज के बूम पार्किंग के पास दिन दहाड़े ही कई खैर के पेड़ काट दिए गए। मुखबिर की …

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के शारदा व  बूम वन रेंज में पिछले लंबे समय से लकड़ी तस्करों द्वारा कीमती लकड़ी का कटान बेरोकटोक किया जा रहा है।इस पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

शारदा रेंज के बूम पार्किंग के पास दिन दहाड़े ही कई खैर के पेड़ काट दिए गए। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम कोई कार्रवाई करती तब तक पेड़ के गिल्टे जिले से बाहर निकल चुके थे। एसडीओ आरके मौर्य ने बताया कि घटना रविवार की है।

उचौलीगोठ व आसपास के गांवों के पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर वन विभाग की लापरवाही के कारण जंगलों से आए दिन कीमतों पेड़ों को काट दिया जा रहा है। पिछले दिनों खटीमा रेंज में भी तस्करों द्वारा  पेड़ों को काटकर उसके गिल्टे छुपा दिए थे।

हालांकि छह गिल्टे ककरालीगेट के एक प्लाट से बरामद कर लिए गए थे। इधर खटीमा वन रेंज, शारदा वन रेंज, एवं बूम रेंज से लगे जंगलों में लकड़ी तस्करों द्वारा कीमती लकड़ी खैर,साल,शीशम, सागौन की लकड़ियों का कटान जोर शोर से किया जा रहा है इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों व  कर्मचारियों पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।