बरेली: 17 अगस्त तक स्कूलों में प्रवेश के निर्देश, प्रधानाचार्यों ने खड़े किए हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में हालात काबू में आने के बाद स्कूलों को 1 जुलाई से शिक्षकों के लिए खोल दिया गया है पर छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आ रहे हैं। इधर, यूपी बोर्ड ने 17 अगस्त तक माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश के निर्देश दिए हैं। इतने कम समय में प्रवेश …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में हालात काबू में आने के बाद स्कूलों को 1 जुलाई से शिक्षकों के लिए खोल दिया गया है पर छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आ रहे हैं। इधर, यूपी बोर्ड ने 17 अगस्त तक माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश के निर्देश दिए हैं। इतने कम समय में प्रवेश को लेकर स्कूलों ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

शासन ने एक जुलाई से छात्रों के दाखिले करने के निर्देश थे लेकिन माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 6, 7, 8, 9, 11 के छात्र-छात्राओं ने अभी तक कॉलेज में पहुंचकर अपना पंजीकरण तक नहीं कराया है। प्रधानाचार्यों का कहना है कि अभी कुछ ही छात्र-छात्राओं ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी की है। प्रदेश सरकार ने 16 अगस्त से माध्यमिक कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को बुलाने का आदेश दिया है।

मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि पिछली कक्षाओं में प्रोन्नत किए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण 17 अगस्त तक किया जाए। आदेश आने के बाद से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य परेशान हैं। उनका कहना है कि 6 दिन में कैसे सभी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कैसे हो पाएंगे। उनका कहना है कि कुछ छात्र-छात्राओं के अभिभावक फीस जमा करने में भी असमर्थता जाहिर कर रहे हैं।

प्रधानाचार्य बोले, इतने कम समय में नहीं हो पाएंगे पंजीकरण

स्कूलों में अभी छात्र-छात्राएं भी नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बिना छात्रों के पंजीकरण नहीं हो सकते। अभिभावक फीस जमा करने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। -मेजर जावेद खालिद, प्रधानाचार्य एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज

सभी छात्राओं को सूचना भेजी जाएगी, उसके बाद ही इन छात्राओं का पंजीकरण किया जाएगा। इतने कम समय में सभी का पंजीकरण तो मुश्किल है। -चमन जहां, प्रधानाचार्या, इस्लामिंया गर्ल्स इंटर कॉलेज

16 से कॉलेज खुलेगा तब छात्र-छात्राएं कॉलेज में आना शुरू होंगे लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर 17 अगस्त तक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इतने कम समय में पंजीकरण होना मुश्किल है। -डा. मनोज शर्मा, प्रधानाचार्य, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जो निर्देश आए हैं, उनका सभी प्रधानाचार्य प्रमुखता से पालन करें। स्कूल स्तर से छात्र-छात्राओं को सूचना उपलब्ध करा दी जाए जिससे कोई भी छात्र प्रवेश प्रक्रिया से वंचित न रह पाए। -डा. अमरकान्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

बरेली: अवंतीबाई कॉलेज में स्नातक में प्रवेश पंजीकरण शुरू

संबंधित समाचार