टनकपुर: सीएम 16 अगस्त को करेंगे देवीधुरा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 अगस्त को चम्पावत जिले के देवीधुरा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन करने आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। सीएम बनने के बाद पहली बार जनपद चम्पावत में आने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों में भी …

टनकपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 अगस्त को चम्पावत जिले के देवीधुरा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन करने आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं।

सीएम बनने के बाद पहली बार जनपद चम्पावत में आने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों में भी खासी उत्सुकता बनी हुई है। बताया बताया जाता है कि सीएम धामी देवीधुरा डिग्री कॉलेज का उद्घाटन करने 16 अगस्त को यहां पहुंच रहे हैं।

उनके आगमन को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर व पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने देवीधुरा हेलीपैड के साथ डिग्री कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर भी जायजा लिया। खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से पहले सभी खामियों को दुरुस्त कर लिया जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी तैयारियां समय पूरी हों, इसका ख्याल रखें। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने जीआईसी स्थिति हेलिपैड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम अनिल गर्ब्याल, सीओ अशोक कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार