रामपुर: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर तीन साल की मासूम की मौत
रामपुर, अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र में रविवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर तीन साल की मासूम की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस को इस मामले की जानकारी तक नहीं है। तीन साल की मासूम की चाइनीज मांझे से मौत होने का मामला गंज थाना …
रामपुर, अमृत विचार। गंज थाना क्षेत्र में रविवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर तीन साल की मासूम की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस को इस मामले की जानकारी तक नहीं है।
तीन साल की मासूम की चाइनीज मांझे से मौत होने का मामला गंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। तीतर वाली पाकड़ निवासी एक व्यक्ति रविवार शाम को अपनी तीन साल की बेटी आमना को बाइक पर बैठाकर पहाड़ी गेट की ओर से लेकर जा रहा था। इस दौरान उसकी गर्दन पर चाइनीज मांझा आ जाने के कारण उसकी गर्दन कट गई।
आनन-फानन में पिता ने बाइक को रोक लिया। उसको अस्पताल ले जाने लगा। लेकिन उसकी पहले ही मौत हो गई। बाद में वह अपनी तीन साल की बच्ची का शव लेकर घर पहुंचा। जहां उसके शव को देखकर रोना पीटना शुरु कर दिया। जबकि दूसरी ओर पुलिस को इस घटना तक की जानकारी नहीं है।
बता दें कि रक्षा बंधन करीब आते ही कोतवाली और गंज थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बिकना शुरू हो गया। चारों ओर लोग जमकर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे हैं। रोड पर चलने वाले लोग इसका शिकार हो रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दो दिन पहले भी स्वार रोड पर एक बाइक सवार घायल हो गया था। रविवार को एक तीन साल की मासूम चपेट में आ गई। जहां उसकी मौत हो गई।
जमकर बिक रहा चाइनीज मांझा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
शहर भर में धड़ल्ले से पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझा बेच जा रहा है। जिस पर रोक लगाने के लिए कई संगठन के लोग आए दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोतवाली और गंज पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है।
अब तक कई लोगों की हो चुकी मौत
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अब तक कई लोगों की मौत चुकी है। जिसमे सेंट मेंरी स्कूल के पास एक स्कूटी सवार छात्र की मौत हो चुकी। भोट में रहने वाले ट्रक चालक की भी चाइनीज मांझे से मौत हो चुकी है। इसके अलावा काशीराम कालोनी निवासी भी एक युवक की मौत हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन चाइनीज मांझे पर रोक नहीं लगा पा रहा है।
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गई है।इस मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई होगी। टीमें गठित करके अभियान चलाया जाएगा। -श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी
हरदोई: प्यार का चढ़ा खुमार तो दो युवतियों ने आपस में रचा ली शादी और फिर…
