हरदोई: एडीएम से मिला ये बड़ा अश्वासन, किसानों ने खत्म किया जलसत्याग्रह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। समस्याओं को लेकर चार दिन से भूख हड़ताल व और जल सत्याग्रह कर रहे किसान को अधिकारियों ने जाकर खत्म कराया। साथ अधिकारियों ने जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। सत्याग्रहियों के पास पहुंचे एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी कपिल देव सीओ हरियावां एसआर कुशवाहा, पिहानी कोतवाली इंस्पेक्टर महेश …

हरदोई। समस्याओं को लेकर चार दिन से भूख हड़ताल व और जल सत्याग्रह कर रहे किसान को अधिकारियों ने जाकर खत्म कराया। साथ अधिकारियों ने जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। सत्याग्रहियों के पास पहुंचे एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी कपिल देव सीओ हरियावां एसआर कुशवाहा, पिहानी कोतवाली इंस्पेक्टर महेश चंद्र और खीरी जिले के एडीएम अरुण कुमार सिंह और एएसपी अरुण कुमार सिंह सीओ मितौली संदीप सिंह के साथ इंस्पेक्टर मैगलगंज पुलिस बल के साथ मौजूद होकर किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराकर आश्वासन देने के साथ मिठाई व पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया।

किसान अतुल दीक्षित व बलविंदर बाबा की हालत खराब होने से इलाज के लिए भेज दिया गया। इस दौरान भाकियू के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला, हरदोई तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने किसानों के साथ आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन में भाकियू के पदाधिकारियों ने पिहानी नगर पालिका में तालाब सौंदर्यीकरण, निर्माणाधीन गोशाला में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कस्बे के तालाबों को कब्जामुक्त कराने की मांग और जल पाइप लाइन विस्तार में भ्रष्टाचार के साथ खीरी जिले के पोल्ट्री फार्म के माध्यम मक्खियों के बढ़ते प्रकोप को धरना प्रदर्शन चल रहा था।

जिसमे हरदोई और खीरी जिले के उच्चाधिकारियो ने मौजूद होकर करीब 45 घण्टे आमरण अनशन और 36 घंटे से चल रहे जलसत्याग्रह को समाप्त कराकर उनकी मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा कि अगर इस बार प्रशासन ने उनकी मांगों पर संज्ञान लेकर पूरा नही किया तो सितंबर माह में वह हजारों किसानों को लेकर लखनऊ को कूच करेंगे।

संबंधित समाचार