अयोध्या: कल्याण सिंह के निधन पर संत समाज और हिंदूवादी संगठनों में शोक की लहर, दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों व संतों महंतों ने सरयू जल हाथ में लेकर उनका तर्पण करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की। इस अवसर पर शिवसेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख संतोष दुबे ने कहा कि अयोध्या आंदोलन के सजग …

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों व संतों महंतों ने सरयू जल हाथ में लेकर उनका तर्पण करते हुए उनको भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की।

इस अवसर पर शिवसेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख संतोष दुबे ने कहा कि अयोध्या आंदोलन के सजग प्रहरी कल्याण सिंह सदैव इतिहास पुरुष के रूप में हिंदू जनमानस के मानस पटल पर अंकित रहेंगे उनका निधन पूरे हिंदू समाज की शाश्वत क्षति है।

हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं 1992 के कारसेवक रहे अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक का जाना एक युग का अवसान है। हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि कल्याण सिंह ने जो हिंदू समाज के लिए त्याग किया वह अयोध्या हमेशा याद रखेगी। श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में 1992 के कारसेवक एवं धर्म सेना प्रमुख उत्तर प्रदेश रवि शंकर पांडेय, साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह विद्यार्थी, हनुमान पांडेय, अनिल द्विवेदी, अजय द्विवेदी, अशोक कुमार द्विवेदी, आनंद द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार