बरेली: इनक्यूबेशन फाउंडेशन से नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नई शिक्षा नीति के तहत एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन (आरआईएफ) की स्थापना की जा रही है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसके भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया था। अब भवन लगभग बनकर तैयार हो चुका है और कुछ महीने बाद राज्यपाल द्वारा इसके उद्घाटन की तैयारी की …

बरेली, अमृत विचार। नई शिक्षा नीति के तहत एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन (आरआईएफ) की स्थापना की जा रही है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसके भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया था। अब भवन लगभग बनकर तैयार हो चुका है और कुछ महीने बाद राज्यपाल द्वारा इसके उद्घाटन की तैयारी की जा रही है।

इससे पहले आरआईएफ द्वारा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 26 अगस्त से 10 सितंबर तक वेबसाइट पर किए जाएंगे। अच्छे नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय आर्थिक मदद भी देगा।

आरआईएफ के निदेशक मंडल और टीम में कुलपति प्रो. केपी सिंह अध्यक्ष और निदेशक हैं। इसके अलावा प्रो. संजय मिश्रा और प्रो. एसके पांडे बोर्ड के अन्य निदेशक हैं। वहीं प्रो. तुलिका सक्सेना मुख्य परिचालन अधिकारी हैं। आरआईएफ उद्यमी और नवप्रवर्तक प्रतिस्पर्धी को मदद करेगा, जहां वे अपने उद्यम को आगे बढ़ा सकते हैं।

आरआईएफ उपलब्धता के आधार पर ब्रांडिंग, बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज, फाइनेंसिंग, बैंकिंग, अकाउंटिंग, टैक्स, कानूनी और सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है। इसके अलावा भी अन्य तरह की मदद की जाएंगी। आरआईएफ विश्वविद्यालय द्वारा प्रचारित एक सेक्शन 8 कंपनी है।

संबंधित समाचार