बरेली: बीडीए राजेंद्र नगर व उसके आसपास आदर्श रोड का करेगा विस्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारात घर तक आदर्श रोड का निर्माण करा रहा है। अब इस प्रोजेक्ट को विस्तार देने की तैयारी चल रही है। कई पार्षदों की पैरवी के बाद इंदिरानगर, शील चौराहा, आईवीआरआई सहित कई जगहों पर सड़कों के चौड़ीकरण और डिवाडर निर्माण के काम पर …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारात घर तक आदर्श रोड का निर्माण करा रहा है। अब इस प्रोजेक्ट को विस्तार देने की तैयारी चल रही है। कई पार्षदों की पैरवी के बाद इंदिरानगर, शील चौराहा, आईवीआरआई सहित कई जगहों पर सड़कों के चौड़ीकरण और डिवाडर निर्माण के काम पर सहमति बन गई है। पार्षदों के साथ बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने रोड के काम शुरू कराने के लिए मौके पर पहुंचकर जायजा भी लिया है। पार्षदों का कहना है कि सड़क निर्माण के कामों के पूरा होने के बाद काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

पार्षद कुक्की अरोरा, शशि सक्सेना व सतीश चंद्र सक्सेना कातिब के साथ स्वयंवर बारातघर से शील अस्पताल चौराहा, मानस अस्पताल चौराहा, इंदिरा नगर तिराहा और शील अस्पताल चौराहा से राम जानकी मंदिर राजेंद्र नगर, जनकपुरी, इंदिरा नगर सड़क तथा डिवाइडर निर्माण के लिए तथा इंदिरा नगर मुख्य मार्ग आईवीआरआई तक आरसीसी निर्माण का मामला बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के समक्ष उठाया गया था। सड़कों के इन निर्माण को लेकर बीडीए उपाध्यक्ष ने क्षेत्र का पैदल भ्रमण और पार्षदों से इस दौरान विभिन्न स्थानों की जानकारी ली।

उपाध्यक्ष ने तारों के शिफ्टिंग के लिए कहा। इस पर पार्षदों ने तत्काल मोबाइल से मेयर डॉ. उमेश गौतम से बीडीए उपाध्यक्ष की बात कराई। मेयर ने तारों में शिफ्टिंग पर आने वाले खर्चे को अपने स्तर से करवाने की सहमति भी प्रदान की। बीडीए उपाध्यक्ष ने भी पार्षदों को आश्वस्त किया कि संबंधित सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। पार्षदों ने इन दोनों कार्यों के लिए बीडीए उपाध्यक्ष एवं मेयर दोनों को धन्यवाद दिया।

पार्षदों ने बताया कि स्वयंवर बारातघर से शील अस्पताल चौराहा जो अब वीर छत्रपति शिवाजी चौक राजेंद्र नगर बरेली के नाम से जाना जाता है और शील चौराहा से मानस अस्पताल इंदिरानगर मोड़ तक तथा शील अस्पताल चौराहे से राम जानकी मंदिर तक एवं इंदिरा नगर मोड़ से इंदिरा नगर मुख्य मार्ग आईवीआरआई रोड तक आरसीसी निर्माण हो जाने के बाद बीडीए जो झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारात घर जो आदर्श रोड का निर्माण करा रहा है, उसका भी विस्तार किया जा सकेगा।

संबंधित समाचार