देहरादून: मेधावी छात्रों को निःशुल्क मिलेगी आईआईटी की कोचिंग
देहरादून, अमृत विचार। राज्य के 11 वीं, 12 वीं तथा 12 वीं पास 90 निर्धन मेधावी छात्रों को आईआईटी की कोचिंग निःशुल्क मिलेगी। मुख्यमंत्री पीएस धामी ने देवभूमि हिमालयन सुपर 30 ट्रस्ट की वेबसाइट https://www.himalayansuper30.in/ का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हमारे साधनहीन गरीब नौनिहालों को सुपर 30 के माध्यम से आवास, भोजन, कोचिंग …
देहरादून, अमृत विचार। राज्य के 11 वीं, 12 वीं तथा 12 वीं पास 90 निर्धन मेधावी छात्रों को आईआईटी की कोचिंग निःशुल्क मिलेगी। मुख्यमंत्री पीएस धामी ने देवभूमि हिमालयन सुपर 30 ट्रस्ट की वेबसाइट https://www.himalayansuper30.in/ का वर्चुअल लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि हमारे साधनहीन गरीब नौनिहालों को सुपर 30 के माध्यम से आवास, भोजन, कोचिंग आदि की निःशुल्क व्यवस्था कर उन्हें आईआईटी के लिए तैयार करने का प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, हिमालय सुपर 30 के प्रेरक राज भट्ट, पेस आईआईटी के चेयरमैन प्रवीण त्यागी आदि ने वर्चुअल विचार व्यक्त किए। सचिव शिक्षा राधिका झा ने सहयोग का आश्वासन दिया।
