रामनगर: दस लाख और कार न देने पर घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने  मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के साथ घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए शुरू कर दी है। मोहल्ला भरतपुरी निवासी अनीता रावत ने पुलिस को …

रामनगर, अमृत विचार। एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने  मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के साथ घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए शुरू कर दी है।

मोहल्ला भरतपुरी निवासी अनीता रावत ने पुलिस को बताया कि फरीदाबाद हरियाणा निवासी अनिल सिंह के साथ कुछ समय पूर्व उसका विवाह हुआ था।पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति शादी के  कुछ समय बाद  से ही परेशान करने लगा था।

आये दिन मारपीट ,गाली गलौज और जान से मारने की धमकियां देता रहता है। आरोप है कि कई बार उसका पति  उस पर जानलेवा हमला भी कर चुका हैग।पीड़ित महिला ने बताया कि बीते दिनों उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने  उससे 10 लाख रुपये और एक महंगी कार लाने को कहकर मारपीट करने घर से निकाल दिया।

महिला ने आपबीती परिजनों को बताई।बताया कि  ससुराल के लोग मानसिक और शारीरिक शोषण किया करते है। पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि अनीता के साथ गाली गलौज मारपीट ,जान से मारने की धमकी देने और दहेज़ के लिए परेशान करने के मामले में उसके पति अनिल सिंह,ससुर सेन सिंह सास सुनीता देवी, जेठानी ऋतु रावत के खिलाफ धारा 498 ए ,504,506 व 3/4 दहेज़ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार