सीतापुर: महिलाओं को निशाने पर लेकर डकैतों ने की ढाई लाख की लूट, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। नकाबपोश बेखौफ डकैतों ने सोमवार की रात मानपुर इलाके के एक गांव में धावा बोल दिया। डकैतों ने घर में मौजूद लोगों को निशाने पर लेकर करीब ढाई लाख की ज्वैलरी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत परिवार के लोगों को कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर …

सीतापुर। नकाबपोश बेखौफ डकैतों ने सोमवार की रात मानपुर इलाके के एक गांव में धावा बोल दिया। डकैतों ने घर में मौजूद लोगों को निशाने पर लेकर करीब ढाई लाख की ज्वैलरी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत परिवार के लोगों को कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घटना के समय घर के पुरुष पड़ोस के गांव में चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। डकैतों के भागने के बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

खबर पाकर एएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मानपुर इलाके के भुइलाकला गांव में भागवत कथा हो रही थी। इसी गांव के मजरा पण्डितपुरवा निवासी राजेश शुक्ला व उसकी पत्नी नीलम आदि भागवत कथा सुनने गए थे। सूत्र बताते हैं कि सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे राजेश के भाई अमित शुक्ला अपनी भाभी नीलम को घर छोड़कर फिर भागवत सुनने चला गया। घर पर महज नीलम व उसकी शादीशुदा बेटी रोली और एक बेटा आयुष मौजूद था। नीलम ने पुलिस को बताया कि इसी बीच नकाबपोश करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसके घर पर धावा बोल दिया और घर के पीछे से अंदर दाखिल हो गए। उसका कहना है कि बदमाशों ने उसको चुप रहने की हिदायत देकर निशाने पर ले लिया।

निशाने पर लेने के बाद डकैतों ने उसके जेवरात उतरवा लिए। डकैतों की लूटपाट यहीं तक सीमित नहीं रही, बल्कि डकैतों ने नीलम के अलावा घर में रखे अन्य लोगों के बक्सों में रखे करीब ढाई लाख के जेवरात भी लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद डकैतों ने परिवार के लोगों को कहीं शिकायत करने पर जान माल के नुकसान की धमकी भी दी। बदमाशों ने भागने के बाद, परिवार के लोगों ने शोर मचाया। जिस पर घटनास्थल पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए।

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गृहस्वामी राजेश ने घटना को लेकर गांव के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सूचना पर एएसपी उत्तरी डॉक्टर राजीव दीक्षित व सीओ लहरपुर राजू कुमार शाव के साथ ही मानपुर, खैराबाद, तालगांव, अटरिया व रामकोट आदि थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हालांकि पुलिस डकैती की बात को संदिग्ध मान रही है। डकैती में गांव के ही लोगों के नामजद करते हुए तहरीर दी गई है। घटना को लेकर अन्य तरह की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घटना को लेकर राजू कुमार शाव का कहना है कि पीड़ित पक्ष गांव के ही सात लोगों को नामजद कर रहा है। अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश का मामला है। खुद को पीड़ित बताने वाले पक्ष के लोग भी कई तरह की बातें कर रहे हैं। गांव के लोगों को नामजद कर उन पर डकैती का आरोप लगाने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। कुछ और बातें भी चर्चा में आ रही हैं। अभी इस मामले की जांच चल रही है। जांच व लोगों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था