हल्द्वानी: मुख्यमंत्री से नैनीताल जिले के लोगों को बड़ी उम्मीदें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई योजनाओं की घोषणाओं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री से नैनीताल जिले के लोगों को काफी उम्मीदे हैं। विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं। हो सकता है ऐसे कई मामले जो सालों से अटके हैं वह गति पकड़ …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह कई योजनाओं की घोषणाओं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री से नैनीताल जिले के लोगों को काफी उम्मीदे हैं। विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं। हो सकता है ऐसे कई मामले जो सालों से अटके हैं वह गति पकड़ लें। अगर ऐसा होता है तो जिले की जनता के लिए काफी फायदेमंद होगा।

आईएसबीटी गौलापार
हल्द्वानी में आईएसबीटी गौलापार में पहले आईएसबीटी बनाए जाने की बात चल रही थी। इस योजना के लिए भूमि का भी चयन हो गया था और काम भी शुरू हो गया था। बाद में भाजपा सरकार ने इस ठंडे बस्ते में डाल दिया। आईएसबीटी बनाया जाना हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे कुमाऊं मंडल के लिए जरूरी है।

जमरानी बांध
हल्द्वानी के पास भीमताल ब्लॉक में जमरानी बांध बनाया जाना सालों से प्रस्तावित है। हालांकि इस बार इस बांध को बनाए जाने के लिए शुरुआती तौर पर काम चल रहा है। अगर यह बांध बनता है तो हल्द्वानी में पेयजल की किल्लत काफी हद तक सुलझ जाएगी।

गौलापार में जू
गौलापार में अंतरराष्ट्रीय जू बनाया जाना भी प्रस्तावित है। इस काम को भी भाजपा सरकार ने रूकवा दिया। अगर यह जू बनता है तो इससे पर्यटन की दिशा में रोजागार के नए साधन खुलेंगे और क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी।

रिंग रोड
हल्द्वानी में रिंग रोड बनाए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी। हालांकि बाद में यह योजना केवल घोषणा तक ही सीमित रह गई। रिंग रोड बनने से हल्द्वानी में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी निजात मिलेगी।

हल्द्वानी-नैनीताल रोपवे
हल्द्वानी से नैनीताल के लिए रोपवे बनाया जाना भी प्रस्तावित है। इससे जहां पर्यटन के नए साधन बनेंगे वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी से नैनीताल जाना भी आसान हो जाएगा। कम समय में और किसी भी मौसम में हल्द्वानी से नैनीताल जाया जा सकता है।

हल्द्वानी-नैनीताल के लिए बाईपास
हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर रानीबाग में बार-बार भूस्खलन से जाम की समस्या बनती है। इसलिए हल्द्वानी से नैनीताल के लिए एक नई बाईपास सड़क बनाए जाने की जरूरत है। यह योजना भी ठंडे बस्ते में है।

नैनीताल में पार्किंग
नैनीताल में पार्किंग की काफी बड़ी समस्या है। इसलिए नैनीताल के पास पार्किंग बनाए जाने की जरूरत है। हालांकि इस योजना पर काम चल रहा है। पार्किंग बनने के बाद नैनीताल में पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी।

इन मुद्दों के लिए मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से कर सकते हैं पैरवी
एम्स- रानीबाग में एम्स बनाए जाने की मांग चल रही है। मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि वह केंद्र सरकार से कुमाऊं के लिए एम्स की मांग करेंगे। अगर यहां एम्स बनता है तो मैदान और पहाड़ सभी जगह के लेागों को फायदा मिलेगा।

हल्द्वानी-रामनगर के लिए सीधी रेल लाइन
हल्द्वानी से रामनगर के लिए सीधी रेल लाइन बनाने की मांग भी सालों से चल रही है। अगर यह काम होता है तो रेल के जरिए हल्द्वानी से देहरादून की दूरी काफी कम हो जाएगी।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन
भविष्य आईटी का है, तकनीकी स्किल्स बढ़ाएं नहीं तो पीछे रह जाएंगे: डॉ. आशीष गोयल