लखीमपुर खीरी: सैक्स रैकेट में शामिल नहीं हुई पत्नी तो मारपीट कर घर से निकाला

लखीमपुर खीरी, अमृतविचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र की एक महिला ने पति व ससुराल के अन्य लोगों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है पति व ससुराल के अन्य लोग सेक्स रैकेट चलाते हैं। उस पर भी गलत काम करने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर मारपीट कर घर से भगा दिया। …
लखीमपुर खीरी, अमृतविचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र की एक महिला ने पति व ससुराल के अन्य लोगों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है पति व ससुराल के अन्य लोग सेक्स रैकेट चलाते हैं। उस पर भी गलत काम करने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर मारपीट कर घर से भगा दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने आईजी के निर्देश पर पति, ससुरालीजनो सहित 15 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र की महिला ने बताया कि वह के वर्तमान समय मे लखीमपुर शहर की रामनगर कॉलोनी में रहती हैं। उसकी शादी लवनीश मिश्र उर्फ शीटू पुत्र बादशाह मिश्र से 16 वर्ष पहले हुई थी। एक वर्ष पूर्व से पति, ससुर बादशाह मिश्र, सास प्रेमलता, देवर रजनीश मिश्र , देवरानी सुप्रिया उर्फ मोना, पत्नी रजनीश मिश्रा निवासी पूर्वी लखपेड़ा, रूबी मिश्र, अंकित आदि लोग सेक्स रैकेट चलाते हैं।
उसे भी अपने साथ सेक्स रैकेट में शामिल होने तथा गलत काम करने का दबाव बनाने लगे। जब विरोध किया तो सभी लोग मारने पीटने लगे। अकेले कमरे में बन्द कर देते तथा खाना पीना भी नहीं देते। नशे की दवा दे देते थे। 19 दिसम्बर 20 को पति व ससुराल वालों ने मार पीट कर घर से भगा दिया। जिस पर वह अपने मायके चली आयी। कुछ दिन बाद पति ने उसे जबरन उठाने के लिए 19 जुलाई 21 की दोपहर 12.00 बजे कुछ लोगों को भेजा।
विरोध करने पर उसे व परिवार वालों को घर में घुस कर लात घूसों से मारा पीटा। शोर गुल की आवाज पर पास पड़ोस के लोग आ गये। इस पर आरोपी परिवार वालों को जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गये। प्रभारी निरीक्षक सदर प्रभातेश कुमार ने बताया कि आईजी के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।