मुरादाबाद: ऑक्सीजन प्लांट से जल्द आपूर्ति शुरू होने की बढ़ी उम्मीद
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होने का रास्ता अब जल्द साफ हो जाएगा। पीएम केयर फंड से जिला अस्पताल के 100 बेड के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए कार्यदायी संस्था डीआरडीओ की ओर से लगाए जा रहे प्लांट के ड्राई रन के लिए उपकरणों …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होने का रास्ता अब जल्द साफ हो जाएगा। पीएम केयर फंड से जिला अस्पताल के 100 बेड के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए कार्यदायी संस्था डीआरडीओ की ओर से लगाए जा रहे प्लांट के ड्राई रन के लिए उपकरणों की चेकिंग और कनेक्शन करने में तकनीकी स्टाफ लगा है।
उम्मीद है कि आज शाम तक ड्राई रन में सफलता मिलने पर इस प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति की अन्य औपचारिकता जैसे प्लांट से कोविड अस्पताल तक गैस पाइप लाइन डालने का काम पूरा होते ही आपूर्ति भी शुरू हो जाएगा। टीएसएल के सहयोगी संस्था जीकेएस हेल्थसाल एलएलपी के तकनीशियन रामकृष्ण तिवारी के अनुसार उपकरणों जैसे कंप्रेसर, ड्रायर आदि का कनेक्शन कर रहे हैं। ड्राई रन के बाद प्लांट का परीक्षण होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डाँ एमसी गर्ग का कहना है ट्रायल जल्द कराकर आपूर्ति शुरु कराएंगे।
यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: चलती कार बनी आग का गोला, दो भाइयों ने कूद कर बचाई जान
