बरेली: दरगाह शराफत मियां के सज्जादा नशीन के भाई मुमताज मियां का हुआ इंतकाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह शाह शराफ़त मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां के छोटे भाई मुमताज़ मियां का गुरुवार की दोपहर निधन हो गया। मुमताज़ मियां की उम्र 70 साल थी। दरगाह के मीडिया प्रभारी हमजा सकलानी ने बताया कि मुमताज मियां को शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कस्बा ककराला (ज़िला बदायूं) कब्रिस्तान में सुपुर्द ए …

बरेली, अमृत विचार। दरगाह शाह शराफ़त मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां के छोटे भाई मुमताज़ मियां का गुरुवार की दोपहर निधन हो गया। मुमताज़ मियां की उम्र 70 साल थी। दरगाह के मीडिया प्रभारी हमजा सकलानी ने बताया कि मुमताज मियां को शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कस्बा ककराला (ज़िला बदायूं) कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। मुमताज मियां के निधन की सूचना के बाद मुरीदो में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े-

परमबीर सिंह को लगा झटका, बंबई उच्च न्यायालय ने याचिका की खारिज

संबंधित समाचार