बरेली: पंचायती राज मंत्री ने अफसरों से जाना योजनाओं का हाल
बरेली, अमृत विचार। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को सर्किट हाउस पहुंचे। मंडल के समस्त पंचायत विभाग के अफसरों के साथ उन्होंने बैठक कर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। उनका सबसे ज्यादा फोकस पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालयों पर रहा। मंडल के सभी जिलों के डीपीआरओ से बारी-बारी स्थिति जानी। मंत्री ने स्वच्छ …
बरेली, अमृत विचार। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को सर्किट हाउस पहुंचे। मंडल के समस्त पंचायत विभाग के अफसरों के साथ उन्होंने बैठक कर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। उनका सबसे ज्यादा फोकस पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालयों पर रहा। मंडल के सभी जिलों के डीपीआरओ से बारी-बारी स्थिति जानी।
मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों की प्रगति जानी। कहा कि शौचालयों का निर्माण पूरा करने के साथ निगरानी भी होनी चाहिए कि लाभार्थी उसका उपयोग कर भी रहे हैं या नहीं। पंचायत भवनों को लेकर समस्त डीपीआरओ को निर्देश दिए। किसी भी कीमत पर गुणवत्ताहीन सामग्री नहीं लगनी चाहिए। कुछ ग्राम पंचायतों में जमीन नहीं मिलने का मामला सामने आने पर एसडीएम का सहयोग लेकर दान में जमीन लेकर भवनों का निर्माण पूरा कराने की बात कही।
सामुदायिक शौचालयों की स्थिति भी जानी। मंत्री ने कहा कि जो बंद पड़े शौचालयों का ताला खुलवाया जाए ताकि उनको उपयोग में लिया जा सके। प्रदेश के कुछ जिलों में बंद शौचालयों की देखरेख के नाम पर समूह को भुगतान करने का मामला प्रकाश में आने पर पूछा कि यहां तो इस तरह की गड़बड़ी नहीं हुई। इसके अलावा जिले की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों के बार में पूछा।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उपेंद्र कुमार से भी उनके विभागों की जानकारी ली। इसके बाद वह पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण करने के लिए अफसरों के साथ रवाना हो गए। बैठक में उपनिदेशक पंचायती राज महेंद्र कुमार, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
