मुरादाबाद: वायरल बुखार का कहर, ओपीडी में 300 से ज्यादा बुखार के मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ हर दिन बढ़ रही है। शनिवार को भी जिला अस्पताल में 1700 से अधिक मरीज पहुंचे, इसमें 300 से ऊपर बुखार के मरीज रहे। ओपीडी में पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण कक्ष, चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। पंजीकरण काउंटर पर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ हर दिन बढ़ रही है। शनिवार को भी जिला अस्पताल में 1700 से अधिक मरीज पहुंचे, इसमें 300 से ऊपर बुखार के मरीज रहे।

ओपीडी में पंजीकरण काउंटर, दवा वितरण कक्ष, चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। पंजीकरण काउंटर पर 1312 नये पर्चे बने, जबकि 400 से अधिक पुराने पर्चे वाले मरीज रहे। व्यवस्था बनाने में सुरक्षा कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। कई मरीज पहले दिखाने के फेर में बिना लाइन के डाक्टर के कक्ष में जाने की कोशिश करने लगे तो उनकी लाइन में खड़े मरीजों से तीखी नोंकझोंक भी हुई।

चिकित्सकों ने क्रम से आने को कहा। बालरोग विशेषज्ञ डा वीर सिंह ने बताया कि सौ से अधिक वायरल बुखार के रोगी रहे। मरीज बुखार पीड़ित रहे। कुछ टायफाइड और कोलाइटिस से पीड़ित मासूम भी आए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और बाहर की खुली खाद्य सामग्री से दूर रहने की सलाह दी।

संबंधित समाचार