बरेली: नेकपुर चीनी मिल पर कब्जा लेने पहुंची लखनऊ से ईडी की टीम
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सरकार में चीनी मिलों की नीलामी हुए घोटाले के प्रकरण में सोमवार को कब्जा लेने के लिए ईडी की तीन सदस्यीयों की टीम बरेली पहुंची। ईडी की टीम नेकपुर चीनी मिल पर कब्जा ले रही है। बता दें मामले में लंबे समय तक सीबीआई जांच चली …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सरकार में चीनी मिलों की नीलामी हुए घोटाले के प्रकरण में सोमवार को कब्जा लेने के लिए ईडी की तीन सदस्यीयों की टीम बरेली पहुंची। ईडी की टीम नेकपुर चीनी मिल पर कब्जा ले रही है। बता दें मामले में लंबे समय तक सीबीआई जांच चली है। इसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम कब्जा ले रही है। बता दें बरेली पहुंची टीम ने चीनी मिल पर जाने से पहले तहसीलदार से मुलाकात की।
