रायबरेली: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को मिली पुलिस की छूट, पीड़िता ने एसपी कार्यालय में लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की उदासीनता से पीड़िता को न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। एसपी के आदेश के बाद भी संबंधित थाना की पुलिस ने आरोपियों को खुली छूट दे रखी है। अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़िता ने फिर से आरोपियों की गिरफ्तारी …

रायबरेली। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की उदासीनता से पीड़िता को न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। एसपी के आदेश के बाद भी संबंधित थाना की पुलिस ने आरोपियों को खुली छूट दे रखी है। अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़िता ने फिर से आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गुहार लगाई है।

मामला महराजगंज का है, जहां पर 2 महिने पहले एक युवती को बंधक बनाकर रखा गया था। आरोप है युवती के साथ 1 महिने तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जब मामला एसपी के पास पहुंचा तो एसपी श्लोक कुमार के आदेश पर 5 अगस्त 2021 को महराजगंज कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 0202 के तहत 376डी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

वहीं पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान भी हुआ पर उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसको लेकर अब पीड़िता न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। सोमवार को पीड़िता अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय आई थी। जहां रोते बिलखते हुए मां-बेटी ने बताया कि अभी आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। पुलिस की शह से आरोपी खुले घूम रहे हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे