बिजनौर: बेटी के इलाज के लिए मांगे पैसे, पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। दिनदहाड़े बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी, इससे परिजनों में कोहराम मच गया, आरोपी मौके से फरार हो गया। सोमवार की सुबह बाप बेटे में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में बेटे आसिम ने अपने पिता यूसुफ को चाकुओं से गोदकर हत्या कर …
बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। दिनदहाड़े बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी, इससे परिजनों में कोहराम मच गया, आरोपी मौके से फरार हो गया। सोमवार की सुबह बाप बेटे में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में बेटे आसिम ने अपने पिता यूसुफ को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
जानकारी के अनुसार युसूफ ने अपने बेटे आसिम से अपनी छोटी पुत्री की तबीयत खराब होने की वजह से पैसे मांगे इस बात को लेकर कहासुनी हुई इसके बाद बेटे आसिम ने घर पर ही परचून की दुकान में बंद करके अपने ही बुजुर्ग पिता यूसुफ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौड़ जाब्ता गंज चौकी क्षेत्र प्रभारी धीरज सिंह परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने हत्या की कोई खास वजह नहीं बताई बस पैसे की लेनदेन पर कुछ कहासुनी हुई, जिस पर बेटे को गुस्सा आया और उसने अपने पिता की हत्या कर दी। इस घटना से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है तो वही पुलिस भी हत्यारे बेटे की तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नजीबाबाद कोतवाली थाना जाब्ता गंज चौकी क्षेत्र में घटना हुई है। पुलिस हत्यारे बेटे की तलाश करते हुए कार्यवाही में जुटी है।
मृतक पिता के दूसरे बेटे ने बताया कि मौत की वजह का पता नहीं चल रहा है क्योंकि वो काम पर गया था। आसपास के लोगों ने भी हत्या की कोई खास वजह नही बताई है। सभी मोहल्लेवासी घटना से हैरान है।
